कर्नाटक के बीजेपी MLA का नौकरशाह बेटा ₹ 40 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार

प्रशांत के पिता कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक और केएसडीएल के चेयरमैन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सूत्रों ने बताया कि प्रशांत के पास से कैश के तीन बैग बरामद किए गए हैं.
बेंगलुुरु:

लोकायुक्‍त अधिकारियों ने गुरुवार को बीजेपी विधायक एम. वीरुपक्षप्‍पा के बेटे को 40 लाख रुपये की रिश्‍वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. लोकायुक्‍त सूत्रों के अनुसार, प्रशांत कुमार, बंगलोर वाटर सप्‍लाई एंड सीवरेज बोर्ड (BWSSB) में चीफ अकाउंट ऑफिसर हैं. प्रशांत को उनके पिता के बेंगलुरु के दफ्तर कर्नाटक सोप एंड डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL)से गिरफ्तार किया गया जहां वो रिश्वत ले रहे थे. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, प्रशांत ने घूस के तौर पर 80 लाख रुपये की मांग की थी. प्रशांत के पिता कर्नाटक के दावणगेरे जिले के चन्‍नागिरी से विधायक और केएसडीएल के चेयरमैन हैं.  

सूत्रों ने बताया कि प्रशांत के पास से कैश के तीन बैग बरामद किए गए है. कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के 2008 बैच के अधिकारी प्रशांत को साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए आवश्यक कच्चे माल को खरीदने की डील के लिए एक ठेकेदार से घूस लेते हुए पकड़ा गया था. बताया जाता है कि कथित तौर पर उन्‍होंने 80 लाख रुपये की डिमांड की थी जिसकी शिकायत एक हफ्ते पहले इस ठेकेदार ने लोकायुक्‍त से की थी जिसके बाद प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई गई. लोकायुक्त के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, "कच्चे माल की खरीद के लिए केएसडीएल के अध्यक्ष वीरुपक्षप्‍पा की ओर से रकम प्राप्‍त की गई.केएसडीएल के अध्यक्ष और पैसे प्राप्त करने वाले आरोपी पिता और पुत्र हैं." (पीटीआई से भी इनपुट)

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Punjab के Hoshiyarpur में LPG Gas Tankers में टक्कर के कारण भीषण धमाका
Topics mentioned in this article