कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने देश को संदेश दिया, दूसरे राज्यों में भी लागू हो सकता है यह मॉडल : शरद पवार

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा, “कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने एक संदेश दिया है. हमें दूसरे राज्यों में कर्नाटक (Karnataka) जैसी स्थिति पैदा करने पर काम करने की जरूरत है. कांग्रेस (Congress) ने अकेले कर्नाटक में भाजपा का विकल्प दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शरद पवार ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने देश को अलग संदेश दिया है.
नई दिल्ली:

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी. राजा ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) से मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की और भाजपा (BJP) का विकल्प पेश करने पर चर्चा की. पवार ने बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए संकेत दिया कि कर्नाटक (Karnataka) के मॉडल को अन्य राज्यों में लागू करने की आवश्यकता है, और इसके लिए समान विचारधारा वाले दलों को एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर काम करना होगा.

पवार ने कहा, “कर्नाटक विधानसभा चुनाव ने एक संदेश दिया है. हमें दूसरे राज्यों में कर्नाटक जैसी स्थिति पैदा करने पर काम करने की जरूरत है. कांग्रेस ने अकेले कर्नाटक में भाजपा का विकल्प दिया, लेकिन अन्य राज्यों में, समान विचारधारा वाले दलों को एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर काम करना होगा.” उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों मोर्चों (कर्नाटक और सीएमपी जैसी रणनीति बनाने) पर काम करेंगे और हम यह प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं.''राजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने के लिए आम राय बनाने की बात कही.

उन्होंने कर्नाटक चुनाव परिणाम का जिक्र करते हुए कहा, “राज्य स्तर की रणनीति पर काम किया जा सकता है. हमें अब दिल्ली में बातचीत करने के लिए कुछ समय मिल सकता है. भाजपा को हराया जा सकता है और वह 2024 के संसदीय और साथ ही राज्य (महाराष्ट्र) चुनाव हारेगी. पार्टी के अजेय होने का मिथक टूट गया है.” कर्नाटक में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीट जीतीं, जबकि सत्तारूढ़ भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जनता दल (सेक्युलर) को क्रमशः 66 और 19 सीट हासिल हुईं.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
ISRO को मिली बड़ी सफलता, अंतरिक्ष में लोबिया के बीजों को करवाया अंकुरित | Farming in Space