कर्नाटक विधानसभा चुनाव : इस नए फॉर्मूले के जरिए सत्ता में दोबारा वापसी की तैयारी में जुटी BJP

सूत्रों ने कहा कि पार्टी अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारेगी. इसका कारण बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेताओं का अपना वोट बैंक और समर्थन समूह है, फिर चाहे वे किसी भी पार्टी के हों. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
येदियुरप्‍पा ने कहा कि अधिकतम छह या सात विधायकों को ड्रॉप किया जा सकता है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

भाजपा आमतौर पर चुनाव के दौरान अपने जिस मॉडल को अपनाती है, उस पर वह कर्नाटक चुनाव में ब्रेक लगाने जा रही है. साथ ही पार्टी एक अलग रणनीति अपना रही है. सूत्रों ने संकेत दिया है कि बीजेपी कर्नाटक में उन  तरीकों को छोड़ने जा रही है, जो वह हिंदी पट्टी के राज्‍यों और गुजरात में अपना चुकी है. कर्नाटक में बीजेपी लगातार दूसरे कार्यकाल की उम्‍मीद कर रही है. राज्य में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. सूत्रों ने कहा कि पार्टी अपने अधिकांश मौजूदा विधायकों को मैदान में उतारेगी. इसका कारण बताया जा रहा है कि ज्यादातर नेताओं का अपना वोट बैंक और समर्थन समूह है. 

भाजपा ने अन्य जगहों पर हमेशा अपने मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों के साथ नेतृत्व किया है और बाद में किसी भी सत्ता-विरोधी लहर से बचने के लिए मंत्रियों की एक नई टीम बनाई है. इसके मुताबिक, यह मांग की गई है कि कर्नाटक में भी यही मॉडल अपनाया जाए. कई नेताओं ने मांग की है कि विधायकों के रिश्तेदारों को भी टिकट न दिया जाए.

हालांकि पार्टी के थिंक टैंक के मुताबिक, कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति गुजरात से अलग है. 120 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जहां नेता अपने निजी प्रभाव से चुनाव जीतते हैं. सूत्रों ने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं दिया जाता है तो उन्हें दल बदलने में कोई झिझक नहीं होगी. 

Advertisement

येदियुरप्पा ने कहा है कि 224 सदस्यीय सदन में अधिकतम छह या सात विधायकों को ड्रॉप किया जा सकता है. कुछ की उम्र 75 साल के करीब है तो कुछ की तबियत ठीक नहीं है. उन्हें टिकट से वंचित किया जा सकता है, लेकिन उम्मीदवार चयन में उनसे पूछा जाएगा. 

Advertisement

भाजपा के गुजरात चुनाव फार्मूले के कुछ गंभीर परिणाम भी सामने आए थे. हाल के विधानसभा चुनावों से पहले गुजरात में 42 और हिमाचल प्रदेश में 11 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देने के बाद पार्टी को दोनों राज्यों में विद्रोह का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

सत्ता में वापसी के लिए भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राज्‍य के नेताओं की अपने निर्वाचन क्षेत्रों में व्यक्तिगत पकड़ पर निर्भर है. प्रमुख रणनीतिकार अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा होंगे, जिन्होंने यह पीएम मोदी को 2024 में पीएम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा किया है. 

Advertisement

येदियुरप्पा इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं और पर्दे के पीछे से काम करेंगे. उनके छोटे बेटे बीवाई विजयेंद्र उनकी सीट शिकारीपुरा से चुनाव लड़ सकते हैं. वंशवादी राजनीति के आरोपों को खारिज करने के लिए भाजपा अब तक विजयेंद्र को टिकट या पार्टी में पद देने के लिए तैयार नहीं रही है. 

पीएम मोदी इस साल अब तक छह बार कर्नाटक का दौरा कर चुके हैं. वहीं उनके इस महीने में दो बार राज्य का दौरा करने की उम्मीद है. पीएम मोदी 25 मार्च को दावणगेरे में एक बड़ी रैली को संबोधित कर सकते हैं, जिसमें चार विजय संकल्प रैलियों का समापन होगा. उससे पहले 19 या 21 मार्च को सरकारी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश का दौरा कर सकते हैं. 

वहीं गृह मंत्री अमित शाह 23-24 मार्च को कर्नाटक में रहेंगे. सूत्रों ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राज्य का दौरा करेंगे.

 ये भी पढ़ें :

* VIDEO : हिन्दी बोलने को लेकर बेंगलुरू में ऑटो चालक और महिला में हुई नोकझोंक
* PM ने दुनिया के सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म राष्ट्र को किया समर्पित, 20 करोड़ रुपये में हुआ तैयार
* Travel : इस गांव में हैं 50 से ज्यादा करोड़पति, चलिए जानते हैं भारत के ऐसे अनोखे गांव के बारे में

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News