जीत और हार को समान भाव से स्वीकार करता हूं: कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर बोले एचडी कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का जनादेश अंतिम होता है. मैं हार और जीत को समभाव से स्वीकार करता हूं. हालांकि, यह हार फाइनल नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
कुमारस्वामी दो बार सब से कम सीटें जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री बन चुके हैं.
बेंगलुरु:

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है. पार्टी को 137 सीटें मिली हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में जेडीएस को किंगमेकर बताया जा रहा था. लेकिन पार्टी को 19 सीटें मिली. इस बीच जनता दन (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा कि वह हार और जीत को समान भाव से स्वीकार करते हैं. 

एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार उनके और उनकी पार्टी के लिए अंतिम नहीं हैं. विधानसभा चुनाव में 19 सीटें जीतने वाले जद (एस) नेता व पूर्व मुख्यमंत्री ने अस्तित्व में आने वाली नयी सरकार को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस पार्टी लोगों की जरूरतों पर ध्यान देगी.

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में शनिवार को शानदार जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग द्वारा रात आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पार्टी ने 137 सीटों पर जीत दर्ज कर ली थी, जबकि तीन सीटों पर वह बढ़त बनाए हुए थी. कांग्रेस ने 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत के 113 सीटों के आंकड़े को अपने दम पर आसानी से पार कर लिया है.

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं जनादेश का स्वागत करता हूं. लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता का जनादेश अंतिम होता है. मैं हार और जीत को समभाव से स्वीकार करता हूं. हालांकि, यह हार फाइनल नहीं है, मेरा संघर्ष नहीं रुकेगा, मैं हमेशा लोगों के साथ रहूंगा. मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को आशीर्वाद दिया है.''

जद (एस) नेता ने पार्टी के पारंपरिक गढ़ पुराने मैसूर क्षेत्र के चन्नापटना निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के सीपी योगेश्वर को 15,915 मतों से हराया. कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘इससे पहले (पिता और पार्टी प्रमुख) एच डी देवगौड़ा, (भाई और विधायक) एच डी रेवन्ना और मैं भी हार गए थे. जब हम जीते, तो हमने प्रतिबद्धता के साथ लोगों की सेवा की. आने वाले दिनों में, मैं संगठन में शामिल हो जाऊंगा और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा.''

कुमारस्वामी ने आगामी सरकार को शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि वह लोगों की जरूरतों पर ध्यान देगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कार्यकर्ताओं, नेताओं और उम्मीदवारों (जद-एस के) के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस चुनाव में पार्टी के लिए दिन-रात काम किया. किसी को भी किसी भी कारण से घबराने की जरूरत नहीं है, मैं आपके साथ हूं.''चुनावी नतीजों से पहले उम्मीद की जा रही थी कि त्रिशंकु जनादेश की स्थिति में, जद (एस) सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Advertisement


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: गली-मोहल्लों को मिलेंगे Security Guard, Arvind Kejriwal का बड़ा एलान |RWA | AAP