कर्नाटक में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 21 साल के लड़के ने शर्त के 10 हजार रुपए जीतने के लिए 5 बोतल शराब पी ली. जिसके बाद उसकी मौत (Karnataka Boy Died After Drink Liquor) हो गई. कार्तिक नाम के लड़के ने अपने दोस्तों वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों से ये शर्त लगाई थी कि वह बिना पानी मिलाए 5 बोतल शराब पी सकता है. कार्तिक के दोस्त वेंकट रेड्डी ने कहा कि अगर उसने ऐसा कर दिया तो वह उसे 10,000 रुपये देगा.
5 बोतल शराब पीने से हो गई मौत
बस फिर क्या था 10 हजार रुपए जीतने के लालच में कार्तिक ने बिना पानी मिलाए 5 बोतल शराब पी ली. इसके तुरंत बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे तुरंत कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कार्तिक की शादी एक साल पहले ही हुई थी. 8 दिन पहले ही उसकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था. एक शर्त की वजह से उसकी जान चली गई.
कार्तिक की मौत के बाद वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की तलाश की जा रही है.
शराब पीने का कोई भी सेफ लेवल नहीं
WHO के मुताबिक, शराब पीने का कोई भी सेफ लेवल नहीं है. शराब के सेवन के सेफ लेवल की पहचान करने के लिए, वैध वैज्ञानिक साक्ष्य की जरूरत होगी. जिससे ये पता चल सके कि एक निश्चित लेवल या फिर उससे कम शराब पीने से बीमारी या चोट का कोई खतरा नहीं है.
जितना कम पिएंगे, उतना ज्यादा सुरक्षित
गैर-संचारी रोग प्रबंधन के लिए कार्यवाहक इकाई प्रमुख, डॉ कैरिना फेरेरा-बोर्गेस ने कहा कि हम शराब के इस्तेमाल के तथाकथित सुरक्षित स्तर के बारे में बात नहीं कर सकते. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पीते कितनी हैं. शराब पीने वाले के लिए खतरा किसी भी मादक पदार्थ की एक बूंद से शुरू होता है. ये जरूर कहा जा सकता है कि ज्यादा पीना ज्यादा नुकसानदेह है. या जितनी कम शराब पीते हैं तो उतना ज्यादा सुरक्षित हैं.