कारगिल विजय दिवस : 26 जुलाई को देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी बीजेपी

कारगिल युद्ध के नायकों को याद करते हुए मशाल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें छात्र, युवा, NCC कैडेट्स, स्थानीय नागरिक और पूर्व सैनिक शामिल होंगे. यह यात्रा शहीदों के प्रति सम्मान और देश की सुरक्षा में समर्पित जवानों के लिए कृतज्ञता का प्रतीक होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभर में जिला स्तर पर भव्य और भावनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं और छात्रों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और भारतीय सेना की वीरता को सम्मान देना है. दिल्ली बीजेपी द्वारा भी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेंगे.

मशाल यात्रा: शहीदों को श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध के नायकों को याद करते हुए मशाल यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें छात्र, युवा, NCC कैडेट्स, स्थानीय नागरिक और पूर्व सैनिक शामिल होंगे. यह यात्रा शहीदों के प्रति सम्मान और देश की सुरक्षा में समर्पित जवानों के लिए कृतज्ञता का प्रतीक होगी.

वीर सैनिकों और उनके परिवारों का सम्मान

जिला स्तर पर कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा. शहीदों के परिजनों को मंच पर आमंत्रित कर समाज की ओर से धन्यवाद और सम्मान प्रकट किया जाएगा.

युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि

युद्ध स्मारकों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जहां पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी और शहीदों की स्मृति में मौन रखा जाएगा. ये आयोजन देश के लिए बलिदान देने वालों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक होंगे.

युवाओं के लिए प्रेरणादायक पहल

सेना के कैंटोनमेंट और सीमावर्ती पोस्टों पर युवाओं के प्रतिनिधि दल भेजे जाएंगे, ताकि वे सेना के जीवन और अनुशासन को करीब से समझ सकें. स्कूलों और कॉलेजों में व्याख्यान, प्रदर्शन और चर्चा सत्र आयोजित होंगे, जहां पूर्व सैनिक और विशेषज्ञ युद्ध के अनुभव साझा करेंगे.

एकजुटता के साथ तैयारी

जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, NCC, NSS और सैनिक कल्याण विभाग मिलकर इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. इसका मुख्य लक्ष्य युवाओं को देश के नायकों से जोड़ना और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करना है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' पर बवाल जारी, CM Yogi का Action शुरू | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article