राजस्थान में अगले पांच साल में 7.5 लाख करोड़ का निवेश करेंगे : राजस्थान राइजिंग समिट में करण अदाणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए करण अदाणी ने कहा कि साल 2014 में जब प्रधानमंत्री ने सत्ता संभाली तो हमारी जीडीपी 1.85 ट्रिलियन थी. पिछले दशक में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पीएम आशा और आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं: 'राइजिंग राजस्थान समिट' में बोले करण अदाणी

जयपुर:

राजस्थान में सोमवार को आयोजित हुए 'राइजिंग राजस्थान समिट' में अदाणी पोर्ट एंड एसईज़ेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) तथा CEO करण अदाणी ने कहा कि अगले पांच साल में राजस्थान में अदाणी ग्रुप 7.5 लाख करोड़ का निवेश करने जा रहा है. जिसमें से 50% से अधिक निवेश अगले पांच वर्षों में किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम विश्व का सबसे बड़ा एकीकृत हरित ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की योजना बना रहे हैं. जिसमें 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा, 2 मिलियन टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंप हाइड्रो स्टोरेज शामिल होगा. इस निवेश से राजस्थान में ग्रीन जॉब्स की बहार आएगी.

उन्होंने कहा कि हम राजस्थान में ग्रीन एनर्जी ईको सिस्टम बनाएंगे. अदाणी समूह की राजस्थान के प्रति प्रतिबद्धता है. राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट और जयपुर हवाई अड्डे का विकास भी किया जाएगा.

करण अदाणी ने कहा-

  • राजाओं की भूमि राजस्थान विरासत और प्रगति को संतुलित करने वाला राज्य है.
  • राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं.
  • देश तेजी से विकास कर रहा है.
  • भारत एक परिवर्तनकारी दशक के मध्य में खड़ा है

पीएम मोदी की तारीफ की

करण अदाणी ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री ने सत्ता संभाली तो हमारी जीडीपी 1.85 ट्रिलियन थी. पिछले दशक में यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो गई है. जब पीएम ने 2014 में नेतृत्व संभाला तो 23 प्रतिशत लोग गरीबी में रहते थे. इसे घटाकर 11 फीसदी कर दिया गया है. पीएम आशा और आकांक्षा का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बता दें 9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले निवेश शिखर सम्मेलन का विषय 'पूर्ण, जिम्मेदार, तैयार' है . शिखर सम्मेलन में जल सुरक्षा, सतत खनन, सतत वित्त, समावेशी पर्यटन, कृषि-व्यवसाय नवाचार और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप जैसे विषयों पर 12 क्षेत्रीय विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान आठ देश सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.