धुआंधार फायरिंग का शौक, कौन है ये बंदूकबाज बदमाश बंधु मानसिंह , कपिल शर्मा कैफे फायरिंग केस में हत्थे चढ़ा

पुलिस ने बताया कि बंधु मानसिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक हाई-एंड PX-3 मेड इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की साजिश का हिस्सा रहे बंधु मानसिंह गिरफ्तार
  • बंधु मानसिंह गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों गैंग का करीबी हैं और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज
  • गिरफ्तार आरोपी के पास से एक हाई-एंड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की साजिश में शामिल आरोपी बंधु मानसिंह सेखों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, बंधु मानसिंह ने शूटरों को हथियार और गाड़ी मुहैया कराई थी. हालांकि वह फायरिंग में शामिल नहीं था, लेकिन पूरी योजना का हिस्सा था. कनाडा पुलिस ने उस गाड़ी की पहचान कर ली थी, जिससे शूटर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने पहुंचे थे. इसके बाद मानसिंह अगस्त में कनाडा से भारत भाग आया.

कौन है बंदूकबाज 

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पकड़ा था. पूछताछ में पता चला कि उन्होंने लुधियाना में बंधु मानसिंह को हथियार दिया था. इसी सुराग के आधार पर पुलिस  बंधु मानसिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि बंधु मानसिंह के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक हाई-एंड PX-3 मेड इन चाइना पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

बंधु मानसिंह का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो शॉटगन से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में वो कनाडा में ही किसी बर्फीली जगह पर दिखाई दे रहा है. बंधु मानसिंह ने बाइकर जैकेट पहनी हुई है और चश्मा भी लगा रखा है और उसके हाथों में एक खतरनाक हथियार है, जिससे वो हवाई फायरिंग करता हुए वीडियो शूट करा रहा है.

कनाडा में कपिल के कैफे में 3 बार फायरिंग

गोल्डी ढिल्लों गैंग भारत-कनाडा बेस्ड नेटवर्क है और बंधु मानसिंह इस गैंग का हैंडलर बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की साजिश कैसे रची गई और इसमें कौन-कौन शामिल थे. कनाडा के सरे में उनके कैफे पर गोलीबारी की तीन घटनाओं ने अधिकारियों को देश में ऐसे हमलों के खिलाफ कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें : धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा, बोले- उनका जाना जैसे दूसरी बार पिता को खो देना है

फायरिंग की घटना पर क्या बोले कपिल

कपिल शर्मा के ‘कैप्स कैफे', जो जुलाई में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में खुला था. वहां पर सबसे पहले 10 जुलाई को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाया, उसके बाद सात अगस्त और 16 अक्टूबर को कैफे पर दो और हमले हुए. इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ था. जब कपिल शर्मा से हाल ही में कैफे पर हुई फायरिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि असल में, गोलीबारी की हर घटना के बाद, हमारे कैफे में ज्यादा संख्या में लोग आए.  इसलिए अगर भगवान मेरे साथ हैं तो सब ठीक है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rabri Devi News: बंगले पर एक्शन, RJD में क्यों टेंशन? | Bihar Latest News | Sucherita Kukreti