जरा सी टक्कर, तोड़फोड़ जमकर..हरिद्वार से रुड़की तक भड़के कांवड़ियों का सड़क पर हंगामा

कांवड़ियों का बढ़ता आक्रोश अब पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. अगर ये कहें कि कांवड़िये कानून-व्यवस्था की गंभीर परीक्षा ले रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. ये सिर्फ इस साल की बात नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरिद्वार से रुड़की तक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों द्वारा मामूली विवादों पर उत्पात और हंगामा किया जा रहा है.
  • रुड़की रोड फ्लाईओवर पर एक ई-रिक्शा चालक ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मारी, जिसके बाद कांवड़ियों ने चालक से मारपीट कर ई-रिक्शा तोड़ दिया.
  • हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में कार के कांवड़ियों को हल्की साइड से टकराने पर शिवभक्तों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

बाबा के प्रति प्रेम भाव का दूसरा नाम कांवड़ यात्रा को माना जाता है. लेकिन अब इस यात्रा में  उत्पात, हंगामे की खबर ज्यादा सामने आ रही हैं. हरिद्वार से रुड़की तक कांवड़ियों ने उत्पात मचाया हुआ है. वो भी मामूली बातों पर. बीते दिन रुड़की रोड फ्लाईओवर पर एक ई-रिक्शा चालक ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद, कांवड़ियों ने ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट की और उसके ई-रिक्शा को तोड़ दिया. 

कार में की जमकर तोड़फोड़

ये एक घटना नहीं है. इससे पहले हरिद्वार में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान बहादराबाद थाना क्षेत्र में क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक कार जल लेकर जा रहे कांवड़ियों को हल्की साइड से लग गई. इस पर शिवभक्त भड़क उठे और कार में जमकर तोड़फोड़ कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. 

प्रशासन की कार पर किया हमला

बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रहे कांवड़ियों से प्रशासन की कार हल्की से टच हो गई थी. इसके बाद कांवड़ियों ने प्रशासन की कार पर हमला बोल दिया. कांवड़ियों ने कार के साथ तोड़फोड़ की. स्थिति इतनी बिगड़ गई की कार के अंदर बैठे अधिकारी को मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा. 

कांवड़ियों का बढ़ता आक्रोश अब पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है. अगर ये कहें कि कांवड़िये कानून-व्यवस्था की गंभीर परीक्षा ले रहे हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा. ये सिर्फ इस साल की बात नहीं है. हर साल सावन के समय कांवड़ यात्राओं में ये उत्पात देखने को मिलता है. कहीं कार में तोड़फोड़ की जाती है तो कहीं बाइक में आग लगा दी जाती है. 

दिल्ली हो या गाजियाबाद, या फिर हो मेरठ, सोशल मीडिया पर आपको तमाम ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें कांवड़िये उत्पात करते हुए दिख रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Sneha Debnath Missing Case Update: DU की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव मिला | Breaking News