हरिद्वार से रुड़की तक कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों द्वारा मामूली विवादों पर उत्पात और हंगामा किया जा रहा है. रुड़की रोड फ्लाईओवर पर एक ई-रिक्शा चालक ने तीन कांवड़ियों को टक्कर मारी, जिसके बाद कांवड़ियों ने चालक से मारपीट कर ई-रिक्शा तोड़ दिया. हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में कार के कांवड़ियों को हल्की साइड से टकराने पर शिवभक्तों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की.