कानपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत,10 घायल

सुबह करीब 3 बजे सड़क किनारे खड़े वाहन को एक ट्रक (Truck) ने टक्कर मार दी, जिसमें 05 लोगों की मृत्यु (Death) हो गई और 10 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कानपुर : तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत,10 घायल (प्रतीकात्मक फोटो)
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में बीती रात दो बड़े हादसे हुये, जिसमें कुल 31 लोगों की मौत हो गई. पहले हादसे में श्रृद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में जा गिरी, जिसमें 26 लोगों की मौत (Death) हो गई. वहीं दूसरे हादसे में सड़के के किनारे खड़े वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गये. पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02.10.2022 को सुबह समय करीब 03.00 बजे प्रात: अहिरवां फ्लाई ओवर पर मुंडन के लिए परिवार समेत अन्य लोग लोडर से विंध्याचल जा रहे थे, हाइवे पर लोडर खराब होने के कारण साइड में खड़ी कार लोडर का टायर बदला जा रहा था कि तभी अचानक तेज रफ्तार में एक ट्रक ने लोडर (छोटा हाथी) में टक्कर मार दी.

इस हादसे में 05 लोगों की मृत्यु हो गई और 10 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल अस्पताल ले जाया गया है, व मृतकों को मोर्चरी हाउस भेजा गया. मौके पर स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण मौजूद हैं. अन्य कार्रवाई की जा रही है.घटना स्थल पर पुलिस आयुक्त बी.पी.जोगदण्ड, संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री आनन्द प्रकाश तिवारी व अन्य अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे एवं सभी आवश्यक कार्रवाईयां की गई. पुलिस के द्वारा मृतकों और घायलों के नाम जारी किये गये हैं.

मृतकों के नाम 
1-कसक पुत्री श्री सुरेश सिंह 
2-गुड़िया पत्नी श्री सुशील
3-सुनील पुत्र श्री स्वर्गीय रमेश चंद्र 
4-रामा देवी पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र
5-सूरज पुत्र श्री सुरेश सिंह

Advertisement

घायलों के नाम
1-आकाश पुत्र सुरेश
2-प्रिंस पुत्र सुनील
3-प्रथम पुत्र सुशील
4-वैष्णवी पुत्री सुनील
5-रानी पत्नी सुरेश
6-बिल्ली मौसी उर्फ रीता
7-रेखा
8-प्रिया पुत्री सुनील
9-कुटपुट पत्नी हीरालाल
10-रेनू पत्नी सुनील

Advertisement

ये भी पढ़ें:  

Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Food Supplements: Athletes क्यों नहीं लेते Protein Powder? खिलाड़ियों से लीजिए टिप्स
Topics mentioned in this article