कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद का घर में मिला शव, पुलिस ने जतायी आत्महत्या की आशंका

गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक महत्वपूर्ण हस्ती थे. सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें जाना जाता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

कन्नड़ फिल्म निर्माता गुरुप्रसाद (Kannada film producer Guruprasad) अपने घर में मृत पाए गए हैं. प्रारंभिक रिपोर्ट में उनके आत्महत्या की आशंका जतायी गयी है. खबरों के अनुसार मदनायकनहल्ली अपार्टमेंट परिसर में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि फिल्म मेकर के घर से बदबू आ रही है. जिसके बाद पुलिस घर के अंदर पहुंची जहां गुरुप्रसाद मृत पाए गए.  जानकारी के अनुसार गुरुप्रसाद आर्थिक संकट से जूझ रहे थे.

गुरुप्रसाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक महत्वपूर्ण हस्ती थे. सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें जाना जाता था. 52 साल गुरुप्रसाद के निधन पर पूरे फिल्म इंडस्ट्री में मातम छा गया है. फिल्म निर्माता के अलावा, गुरुप्रसाद ने कई फिल्मों में अभिनय भी किया था. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'एडेमा' की शूटिंग में बिजी थे. 

ये भी पढ़ें- :

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Featured Video Of The Day
Argentina Earthquake: चिली और अर्जेंटीना में भूकंप के तगड़े झटके, Richter Scale पर 7.4 तीव्रता रही
Topics mentioned in this article