हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे जज के खिलाफ ट्वीट करने पर कन्नड़ अभिनेता चेतन कुमार गिरफ्तार

चेतन की पत्नी मेघा ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाने के बाद से उनके पति 'गायब' हो गए हैं. यह एक तरह का अपहरण है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बेंगलुरु:

कन्नड़ फिल्म अभिनेता चेतन कुमार अहिंसा को हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सेंट्रल डिविजन के पुलिस उपायुक्त एमएन अनुचेथ ने बयान जारी कर कहा, "कन्नड़ फिल्म अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन अहिंसा को मंगलवार को बेंगलुरु सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आईपीसी की 505 (2) और 504 धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. ट्वीट के आधार पर, शेषाद्रिपुरम में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

जानकारी के मुताबिक चेतन ने कथित तौर पर हिजाब मामले की सुनवाई कर रहे एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के खिलाफ ट्वीट किया था.

इससे पहले, दिन में चेतन की पत्नी मेघा ने आरोप लगाया था कि कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा ले जाने के बाद से उनके पति 'गायब' हो गए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को लाइव करते हुए मेघा ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के चेतन को उसके घर से ले जाया गया और अब उसके ठिकाने का पता नहीं चल रहा है.

कर्नाटक की स्टूडेंट का आरोप- भीड़ ने मेरे भाई पर किया हमला, हिंसा को हिजाब विवाद से जोड़ा

मेघा ने आरोप लगाया, “चेतन का फोन स्विच ऑफ है, उसके गनमैन का फोन भी स्विच ऑफ है. मैंने शेषाद्रिपुरम थाने में भी चेक किया तो उन्होंने कहा कि चेतन उनकी हिरासत में नहीं है और उसे पूछताछ के लिए कहीं और ले जाया गया है. यह एक तरह का अपहरण है. 

'हिजाब विवाद' से नहीं मिला कोई संबंध : बजरंग दल के सदस्‍य की हत्‍या पर बोले कर्नाटक के मंत्री

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: Nashik में MNS की फिर दादागिरी, 'मराठी नहीं आती' कहने पर पीटा