Kaman Election Results 2023: जानें, कामां (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

कामां विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 233498 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 110789 ने कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान को वोट देकर जिताया था, जबकि 71168 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह 39621 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है भरतपुर जिला, जहां बसा है कामां विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 233498 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान को 110789 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार जवाहर सिंह को 71168 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 39621 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कामां विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगत सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 74415 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान को 71058 वोट मिल पाए थे, और वह 3357 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में कामां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जाहिदा खान को कुल 57332 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी नासरु खान दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 49467 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 7865 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?
Topics mentioned in this article