मध्य प्रदेश में चढ़ रहा सियासी पारा, चुनावी संग्राम से पहले कमलनाथ- शिवराज में जुबानी दंगल

कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. चुनावों को देखते हुए बयानों की धार तेज होना तो स्वाभाविक है, लेकिन भाषा का स्तर लगातार गिर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मध्य प्रदेश में कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान के बीच जुबानी जंग तेज (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है, माहौल ऐसा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले एक-दूसरे से सवाल पूछते रहे, लेकिन अब दोनों के बीच शब्दों की मर्यादा तार-तार होती नजर आ रही है.

पिछले हफ्ते छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ रोजेदारों के साथ बैठे, इफ्तार किया,
लेकिन इस मौके पर बिना नाम लिए बीजेपी पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि वो देश को बर्बाद कर देंगे. कमलनाथ ने कहा कि आप छिंदवाड़ा संभालो मुझे प्रदेश देखने को क्योंकि देश में दंगे हो रहे हैं, ये देश को बर्बाद कर डालेंगे. हाल ही में कमलनाथ ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था," शिवराज जी कुछ दिन पहले आप मेरा अंत करना चाहते थे और आज आपने मुझे पागल कहा...."

Advertisement

इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर से ये वीडियो ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मध्य प्रदेश अमृत कुंभ है, लेकिन कांग्रेस विषकुंभ बन गई है.

Advertisement
Advertisement

वहीं इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर दंगे भड़काने की साजिश का आरोप लगाया.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जब वे 2018 से पहले मुख्यमंत्री नहीं थे तो चुनाव के पहले तब भी यही कह रहे थे कि मुसलमानों के पोलिंग बूथ पर 90 पर्सेंट वोट क्यों नहीं डलते? वो डलवाओ नहीं तो नुकसान हो जाएगा. उस समय का वीडियो दुनिया ने देखा. वो केवल क्या वोट बैंक मानकर काम करते हैं? क्या वोट के लिए भी लोगों को भड़काया जाएगा? धर्म और जातियों में. अभी परसों की घटना है वे एक समुदाय से कह रहे थे कि देश में, प्रदेश में दंगे भड़क रहे हैं. मध्य प्रदेश में कहां दंगे भड़क रहे हैं? मध्यप्रदेश में कहां अशांति है? लेकिन वोटों की भूख में आप इतने पागल हो गए कि मध्य प्रदेश को आप अशांति और वैमनस्यता की खाई में झोंकना चाहते हैं.

Advertisement

जवाब में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के बयान को "सड़क छाप गुंडे जैसा" बताया. कमलनाथ ने इस पर कहा कि शिवराज जी मेरे लिए अभद्र शब्दों का उपयोग कर रहे हैं. शिवराज जी की भाषा उनके मन की स्थिति को दिखाती है. इस पर मैं तो केवल इतना कहना चाहता हूं कि हाँ, शिवराज जी मैं जुनूनी हूं, मध्य प्रदेश को मॉडल राज्य बनाने के लिए.

इसके बाद तो इस जुबानी जंग को दोनों दलों के कार्यकर्ता सड़क पर ले आए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ. सवाल यह नहीं है कि पहल किसने की, बल्कि सवाल यह है कि क्या सियासत का स्तर ऐसा हो गया है, जहां दोनों दलों के शीर्ष नेता तक एक-दूसरे की गरिमा का ख्याल नहीं रख रहे हैं. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए परस्पर सद्भाव और शाब्दिक हमले की मर्यादा की रोज लांघी जा रही है. जाहिर है ये ठीक नहीं है.

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article