कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम की वेबसाइट हैक

वेबसाइट हैक होने के कुछ घंटे बाद, एमएनएम के ट्विटर हैंडल पर घोषणा की गई कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट कुछ बदमाशों द्वारा हैक कर ली गई है. पार्टी ऐसी धमकी से नहीं झुकेगी. इसका करारा जवाब देगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
चेन्नई:

दक्षिण भारत के सुपर स्टार और नेता कमल हासन द्वारा बनाई गई पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) की वेबसाइट हैक कर ली गई. पार्टी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वेबसाइट हैक होने के कुछ घंटे बाद, एमएनएम के ट्विटर हैंडल पर घोषणा की गई कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट कुछ बदमाशों द्वारा हैक कर ली गई है और पार्टी ऐसी धमकी से नहीं झुकेगी तथा करारा जवाब देगी.

उस समय कई लोगों को आश्चर्य हुआ जब पार्टी की वेबसाइट पर एक बयान पोस्ट कर 30 जनवरी को एमएनएम का कांग्रेस में विलय करने की घोषणा की गई. पार्टी कार्यकर्ता इससे हैरान रह गए.

वेबसाइट से यह बयान हटा दिया गया है. पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है (विलय के संबंध में) तथा यह हैकर की करतूत थी.'

एमएनएम ने 27 फरवरी को इरोड पूर्वी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने की घोषणा की है.
 

ये भी पढ़ें:-

"व्याकुल नेता ने एक कन्फ्यूज फिल्म स्टार को दिया इंटरव्यू..": कमल हासन की राहुल से बातचीत पर BJP

‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने का मतलब मेरा किसी ‘पार्टी' की तरफ झुकाव न समझें : कमल हासन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: देश में वन नेशन वन इलेक्शन कितना संभव? | NDTV Yuva Conclave