सफेद बादलों के बीच दूध से नहाए कैलाश मानसरोवर शिवलिंग के दर्शन करें, देखें अद्भुद VIDEO

कैलाश मानसरोवर यात्रा की रिपोर्टिंग पूरी कर वापस लौट रहे NDTV के सीनियर एडिटर ने अपनी फ्लाइट से बादलों के बीच दिखाई दे रहे शिवलिंग का यह मनोरम दृष्य अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बादलों से ढके कैलाश मानसरोवर शिवलिंग के दर्शन करें.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उमाशंकर सिंह ने कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटते समय वीडियो साझा किया.
  • वीडियो में सफेद बादलों के बीच शिवलिंग के दर्शन किए जा सकते हैं.
  • शिवलिंग दूध से नहाया हुआ प्रतीत होता है, मनमोहक दृश्य है.
  • 750 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कैलाश पहुंचा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अली पुआन:

कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस लौटते समय NDTV के सीनियर एडिटर, पॉलिटिकल एंड फॉरिन अफेयर उमाशंकर सिंह ने अपनी फ्लाइट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सफ़ेद बादलों के बीच ढके भव्य और दिव्य शिवलिंग के दर्शन किए जा सकते हैं. उन्होंने ये वीडियो तिब्बत के अली पुलान से लौटते समय प्लेन से बनाया है. जिसमें सफ़ेद बादलों के बीच कैलाश मानसरोवर और भगवान शिव का शिवलिंग दूध से नहाया दिखाई दे रहा है. शिवलिंग का यह वीडियो बहुत ही अद्भुद और मन को मोह लेने वाला है.

ये भी पढ़ें-श्रद्धा और भक्ति ऐसा अनूठा संगम और कहां, मानसरोवर झील पहुंचे पहले जत्थे ने क्या कहा

बादलों से ढके शिवलिंग के अद्भुद दर्शन

सफेद बादलों के बीच कैलाश मानसरोवर शिवलिंग के दर्शन जिस किसी ने भी किए उसने इसे अद्धभुत, अविस्मरणीय  बताया. सफेद बादलों के बीच ढके सफेद शिवलिंग के इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो शिवलिंग दूध से नहाया हुआ है. एक एक्स यूजर ने इस वीडियो को देखकर पोस्ट में कहा कि शाद इसी को स्वर्ग कहते हैं. 

बादलों के बीच दूध से नहाया दिख रहा शिवलिंग

बता दें कि पांच साल के लंबे इंतज़ार के बाद, 750 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था कैलाश मानसरोवर की पवित्र भूमि पर पहुंचा था. जिनमें से 500 नाथुला और 250 लिपुलेख मार्ग से इस पवित्र धाम तक पहुंचें. एनडीटीवी के सीनियर एडिटर उमाशंकर सिंह भी वहां पहुंचे थे. मानसरोवर यात्रा की रिपोर्टिंग पूरी कर वापस दिल्ली लौट रहे उमाशंकर सिंह ने अपनी फ्लाइट से बादलों के बीच दिखाई दे रहे कैलाश मानसरोवर शिवलिंग का यह मनोरम दृष्य अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

Featured Video Of The Day
Delhi Turkman Gate Masjid Bulldozer Action: Bareilly वाला टूल, दिल्ली में साजिश फुल? | CM Yogi