ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया नेपाल के एक राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा (Bir Shumsher Jung Bahadur Rana) नेपाल के प्रधानमंत्री थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Died) का निधन हो गया है. उनकी मौत से राजनीतिक जगत में शोक है.  दिल्ली में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने माधवी राजे को श्रद्धांजलि दी. सिंधिया परिवार के करीबी, परिजन अंतिम संस्कार के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.

दिल्ली में निधन के बाद माधवी राजे के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर लाया जाएगा, जहां 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया नेपाल के एक राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा (Bir Shumsher Jung Bahadur Rana) नेपाल के प्रधानमंत्री थे.

वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया के साथ शादी से माधवी राजे का नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था. साल 1966 में माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के साथ उनका विवाह हुआ, जिसके बाद वो माधवी राजे सिंधिया कहलाने लगीं. 

ये भी पढे़ं:-  
Madhavi Raje Funeral in Gwalior: माधव राव के नजदीक ही पंचतत्व में विलीन होंगी राजमाता, ऐसी है तैयारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case: चंदन गुप्ता के हत्यारों को उम्रकैद मिलने पर क्या कुछ बोलीं मां