"गुना से भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी मिटाकर रहूंगा ": शाढ़ौरा की जनसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ हर समय खड़ा रहता हूं. क्षेत्र की जनता की हर मुश्किल में साथ रहता हूं, कोरोना संक्रमण काल हो या ओलावृष्टि या अन्य कोई आपदा, क्षेत्र की जनता की हरसंभव मदद को तत्पर रहता हूं. अगर क्षेत्र में कहीं भी भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी होती है तो उसे भी मिटाकर रहूंगा."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( फाइल फोटो )

मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वादा किया है कि वह इस क्षेत्र में कोई गलत कार्य नहीं होने देंगे, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी अगर कहीं होती है तो उसे भी मिटाकर रहेंगे. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रविवार को अशोकनगर विधानसभा के शाढ़ौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ हर समय खड़ा रहता हूं. क्षेत्र की जनता की हर मुश्किल में साथ रहता हूं, कोरोना संक्रमण काल हो या ओलावृष्टि या अन्य कोई आपदा, क्षेत्र की जनता की हरसंभव मदद को तत्पर रहता हूं. अगर क्षेत्र में कहीं भी भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी होती है तो उसे भी मिटाकर रहूंगा."

उन्‍होंने कहा, "मैं क्षेत्र की जनता को आश्‍वासन देता हूं कि क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता के कल्याण और कार्यों को लेकर हमेशा सबसे आगे रहूंगा. दुख की घड़ी जब भी आई है, तब सिंधिया परिवार आपके साथ खड़ा रहा है." उन्होंने आगे कहा, "कोरोना काल की मुश्किल घड़ी से लेकर बाढ़ और ओलावृष्टि तक हर समय मैं आपके साथ रहा हूं. 2020 में जब कोरोना का पहला चरण आया था, जब हम सब परेशान थे, तब क्षेत्र की जनता की रक्षा के लिए लोगों के लिए रांची से ऑक्सीजन सिलेंडर भरके हवाई जहाज की मदद से मैंने अशोकनगर क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया था. दवाइयों की कमी थी तो दवा दिलवाई और जब मार्च 2024 में ओलावृष्टि का कठिन समय आया तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सहयोग से हमने क्षेत्र में 48 घंटों के अंदर सर्वे कराकर राहत राशि दिलवाई."

ये भी पढ़ें : UP : रील बनाते वक्त पैर फिसलने से नहर में गिरी लड़की, अभी तक नहीं मिला शव

Advertisement

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के सुकमा में DRG जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh: 'Social Media से देख रही हूं', महाकुंभ क्यों नहीं जा रही Seema Haider?
Topics mentioned in this article