ज्योति मल्होत्रा हर रोज खोल रही है बड़े राज
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ में हर दिन बड़े खुलासे हो रहे हैं. ज्योति से हिसार पुलिस के साथ-साथ एनआईए, आईबी और अन्य खुफिया एजेंसियों के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं. ज्योति से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी को खंगाला जा रहा है. इन सब के बीच हिसार पुलिस ने उसके आतंकियों के साथ कनेक्शन को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
हिसार पुलिस ने 16 मई को ज्योति मल्होत्रा को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला था कि वो लंबे समय से संदिग्ध लोगों के संपर्क में थी और उसने उस दौरान कई तरह की जरूरी सूचनाएं उन्हें उपलब्ध भी कराई थी. इन दिनों ज्योति मल्होत्रा से जुड़ी कई तरह की खबरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही हैं. हिसार पुलिस ने मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही ऐसी खबरों का खंडन किया है.
पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि इस मामले में अभी जांच जारी है लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही मीडिया और सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं. वो सही नहीं है. हम उन सभी खबरों का खंडन करते हैं. जांच के दौरान बहुत सी तथ्यहीन खबरें चलाई और फैलाई जा रही हैं, जो गलत है.इस वजह से इस मामले की जांच पर भी असर पड़ रहा है.हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि तमाम जांच एजेंसियों की जांच और पुलिस की तफ्तीश के दौरान अभी तक ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है जो ये साबित करे कि ज्योति किसी आतंकवादी संगठनों से संपर्क में थी.
आपको बता दें कि जांच एजेंसी को ज्योति की वो डायरी भी हाथ लगी है जिसमें वो अपने सभी बातों को दर्ज करती थी. कहा जा रहा है कि इस डायरी से पुलिस को कोई बड़ी लीड मिल सकती है.
जांच एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के अनुसार ज्योति के डायरी के कुछ पन्नों को पढ़ने के बाद ऐसा लगता है कि उसका पाकिस्तान के प्रति झुकाव लंबे समय से रहा है. ज्योति ने अपनी डायरी में लिखा था कि पाकिस्तान से 10 दिन का सफर तय करके आज आ गई हूं, अपने देश इंडिया/भारत. इस दौरान पाकिस्तान की आवाम से काफी मोहब्बत मिली. हमारे सबस्क्राइबर, फ्रेंड्स भी हमसे मिलने आ. लाहौर घूमने के लिए मिला दो दिन का वक्त काफी कम था.
उसने आगे लिखा कि सरहदों की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी, पर दिलों में जो गिले शिकवे हैं वो मिट जाएं. हम सब एक ही धरती, एक ही मिट्टी के हैं. अगर ऐसा कुछ हो जिसको वीडियो में शेयर न किया हो तो आप बेझिझक कमेंट में पूछ सकते हैं. अब दीजिए इजाजत पाकिस्तान की सरहद यहीं तक थी.