जस्टिस यशवंत वर्मा नकद बरामदगी मामले में CJI संजीव खन्ना ने बड़ा कदम उठाया है. अब इस मामले से जुड़ी दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की रिपोर्ट सार्वजनिक होगी. जस्टिस वर्मा का जवाब भी पब्लिक होगा. मामले से जुड़े दस्तावेज भी वेबसाइट पर होंगे.
दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट, जस्टिस यशवंत वर्मा का जवाब और अन्य दस्तावेज सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं.
जांच पूरी होने तक जस्टिस वर्मा कोई न्यायिक कामकाज नहीं कर पाएंगे. न्यायपालिका का पक्ष सबके सामने रखने के लिए CJI संजीव खन्ना ने सारा रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार सब रिकॉर्ड पब्लिक होगा.
साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को फिलहाल जस्टिस यशवंत वर्मा को कोई न्यायिक कार्य नहीं सौंपने के लिए भी कहा गया है.