जुनैद-नासिर मर्डर केस : हरियाणा पुलिस ने इस वजह से राजस्थान पुलिस के खिलाफ दर्ज किया केस

जुनैद-नासिर मर्डर केस को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजस्थान पुलिस के जवान आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पहुंचे थे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस के अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जुनैद-नासिर मर्डर केस के एक आरोपी श्रीकांत की मां की शिकायत पर हरियाणा पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अपनी शिकायत में श्रीकांत की मां दुलारी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस ने श्रीकांत की तलाश करते हुए श्रीकांत की पत्नी के साथ मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया. हरियाणा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल थे इसकी जांच की जा रही है. 

इधर जुनैद-नासिर मर्डर केस को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की है. गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भरतपुर के गोपालगढ़ के दो युवकों की हत्या के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की. उन्होंने जांच एवं कार्रवाई में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.'' उन्होंने लिखा, ‘‘राजस्थान पुलिस हरियाणा पुलिस के साथ समन्वय कर कार्रवाई कर रही है एवं पीड़ितों को न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.'' गहलोत के अनुसार, राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने स्पष्ट किया है कि हरियाणा में आरोपी के घर में घुसकर राजस्थान पुलिस द्वारा परिजनों से मारपीट की खबरें निराधार हैं.

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक मिश्रा ने सोमवार को बताया कि भरतपुर जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र से दो युवकों को अगवा कर हरियाणा के लोहारू थाना क्षेत्र में वाहन सहित जलाकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार रिन्कू सैनी के अतिरिक्त आठ और आरोपियों को नामजद किया गया है. इस मामले में पहले कुल पांच आरोपी नामजद थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article