एक के बाद एक... लगातार 15 बार चाकू से वार : बिहार में बीच सड़क पत्रकार का मर्डर; जानें पूरा मामला

मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रुप में हुई है और यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र की मारीपुर की है. बताया जाता है कि शिवशंकर झा मंगलवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला बोला दिया. अपराधियों ने उनपर चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार में एकबार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक पत्रकार की चाकुओं से गोदकर उनकी हत्या कर दी. यह घटना उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर हुई है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है. उनके शरीर में 15 जगहों पर चाकू से वार किया गया है. शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रुप में हुई है और यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र की मारीपुर की है. बताया जाता है कि शिवशंकर झा मंगलवार की देर रात अपने घर लौट रहे थे. तभी घात लगाए अपराधियों ने उनपर हमला बोला दिया. अपराधियों ने उनपर चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

स्थानीय लोगों इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने और पत्रकार को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोग आपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

हत्याकांड पर पुलिस ने क्या? 
पुलिस ने बताया कि उनके गांव में ही घर से कुछ ही दूरी पर चाकू मारी गई है. घटनास्थल के पास के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. चाकू मारे जाने की सूचना मिलने के बाद मनियारी पुलिस ने उन्हें एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराने की कवायद की जा रही है.

Advertisement

पुराना विवाद बना मौत का कारण!
घटनास्थल से पीड़ित परिवार के घर की दूरी मात्र पांच सौ मीटर बताई गई है. घटनास्थल के पास यू-ट्यूबर की बाइक बीच सड़क में लगी मिली है. प्रारंभिक जांच में घटना कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. शिव शंकर की कई लोगों से दुश्मनी की भी चर्चा है. जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे का विवाद चल रहा है. इस घटना से पूर्व 16 मई को रमेश भगत की दुकान में आग भी लगा दी गई थी.

Advertisement