बाइडेन, सुनक, ट्रूडो : जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंचकर कहां-कहां ठहरेंगे दुनिया के बड़े-बड़े नेता

इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के चारों ओर ड्रोन तैनात करने, दीवारों पर चित्र बना-बनाकर शहर को सजाने, और बंदरों को भगाने के लिए बड़े पैमाने पर लंगूर कटआउट का इस्तेमाल करने जैसे बहुत-से उपाय किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन के लिए व्यापक तैयारियां की हैं...
नई दिल्ली:

दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले ग्रुप 20, यानी जी20 के नेता दुनिया की कुछ गंभीर समस्याओं का समाधान खोजने के लिए नई दिल्ली में एकत्र होंगे, जबकि कई वैश्विक मोर्चों पर खतरे पैदा कर रहे यूक्रेन युद्ध को लेकर मुल्क बंटे हुए हैं.

इस साल जी20 की अध्यक्षता कर रहे भारत ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के चारों ओर ड्रोन तैनात करने, दीवारों पर चित्र बना-बनाकर शहर को सजाने, और बंदरों को भगाने के लिए बड़े पैमाने पर लंगूर कटआउट का इस्तेमाल करने जैसे बहुत-से उपाय किए हैं.

आइए, अब पढ़ते हैं - जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे किस देश के प्रमुख नेता नई दिल्ली में कहां ठहरने वाले हैं...

जो बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नई दिल्ली पहुंचकर ITC मौर्य में ठहरेंगे. वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और शिखर सम्मेलन के दौरान उनके द्वारा स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है.

ऋषि सुनक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पहली आधिकारिक भारत यात्रा के दौरान जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, और वह शांग्री ला होटल में रुकेंगे. शिखर सम्मेलन से पहले भारतीय मूल के 43-वर्षीय ब्रिटिश PM ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि जी20 की अध्यक्षता के लिए भारत 'सही समय पर सही देश' है.

चीन का शिष्टमंडल

चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री ली कियांग करेंगे, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. उनकी अनुपस्थिति से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उनकी बैठक की संभावना भी खत्म हो जाएगी. वर्ष 2008 में जी20 के पहले संस्करण के आयोजन के बाद यह पहला मौका होगा, जब चीन के राष्ट्रपति शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं करेंगे. वर्ष 2020 और 2021 में COVID-19 महामारी के दौरान चिनफिंग ने शिखर सम्मेलन में वर्चुअल शिरकत की थी. चीन का शिष्टमंडल ताज होटल में ठहरेगा.

Advertisement

जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शनिवार और रविवार को जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने से पहले ASEAN शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इण्डोनेशिया की यात्रा करेंगे. नई दिल्ली में वह होटल द ललित में ठहरेंगे.

एन्थनी अल्बानीज़

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एन्थनी अल्बानीज़ की भारत यात्रा तीन देशों की यात्रा का हिस्सा है, जिसमें वह इण्डोनेशिया और फिलीपीन्स का भी दौरा करेंगे. जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचने पर वह इम्पीरियल होटल में ठहरेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article