Jio ने भी बढ़ा दिए प्रीपेड रिचार्ज के दाम, आज रात से महंगे हो जाएंगे ये अनलिमिटेड प्लान

रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं. जियो ने रविवार को नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की. यह प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे. रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे किफायती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जियो प्रीपेड प्लान अब महंगे हो गए हैं, एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद प्रीपेड कस्टमर्स को झटका.
नई दिल्ली:

एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो ने भी ग्राहकों को झटका दिया है. जियो ने प्रीपेड रिचार्ज के दाम 20 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. एयरटेल ने भी इससे पहले प्रीपेड रिचार्ज के दाम 25 फीसदी तक बढ़ा दिए थे. एयरटेल के नए रेट 26 नवंबर से लागू भी हो गए हैं. रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं. जियो ने रविवार को नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की. यह प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे. रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे किफायती हैं.

जियो के प्लान में 31 से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है. जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी. वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा. एक साल की वैधता वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं. पहले यह प्लान 2399 रुपये में प्रीपेड ग्राहकों मिलता था पर अब इसके लिए ग्राहक को 2879 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

JIO Prepaid Plan Rate List

रिलायंस जियो के डाटा एड ऑन प्लान के रेट भी बढ़ गए हैं. 6 जीबी वाला 51 रुपये के प्लान के लिए अब 61 रुपये  और 101 वाले 12 जीबी वाले एडऑन प्लान के लिए अब 121 रुपये लगेंगे. सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो कर 301 रुपये का हो गया है. 

Advertisement

वोडा-आइडिया के ग्राहकों को 79 रुपये का प्लान 99 रुपये में मिलेगा. 149 वाला प्लान 179 रुपये में और 1,498 वाला प्रीपेड प्लान अब 1,799 रुपये में रिचार्ज कराना होगा. 2,399 रुपये वाला प्लान अब 2,899 रुपये का हो गया है. डेटा टॉपअप की बात करें तो 48 रुपये का टॉप अप अब 58 रुपये में मिलेगा. 98 रुपये का प्लान 118 रुपये और 251 रुपये का टॉपअप 298 का कर दिया गया है. 351 वाले प्लान के लिए सीधे 418 रुपये खर्च करने होंगे.

Advertisement

एयरटेल के नए प्रीपेड टैरिफ 26 नवंबर से लागू हो गए हैं. ग्राहकों को जो 79 रुपये का प्लान मिलता है वो अब 25 फीसदी इजाफे के साथ 99 रुपये का हो गया. 149 रुपये के प्लान के लिए अब 179 रुपये चुकाने होंगे. 1,498 रुपये का प्लान अब 1799 रुपये में रिचार्ज होगा. वहीं, 2,498 रुपये का प्लान अब महंगा होकर 2,999 रुपये में मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश