झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों की टक्‍कर, हादसे में 2 लोको पायलट की मौत

फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई. उस समय एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

झारखंड में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर

साहिबगंज:

झारखंड के साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित एनटीपीसी फाटक के पास आज सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. फायर ब्रिगेड के कर्मी रवि ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुई. उस समय एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. 

घायल लोको पायलट ज़ितेंदर कुमार ने बताया कि मालगाड़ियों में हुई टक्कर के कारण इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई, जिसे बुझाने का काम अभी भी जारी है. इसके अलावा, दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.  

बताया गया कि एक मालगाड़ी पहले से फाटक के पास खड़ी थी. दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी ने इसमें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के इंजन और कोयला लदी बोगी में आग भभक उठी. रेल प्रशासन और पुलिस के अफसर हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे.

जैसा कि बताया जा रहा है, टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के इंजन वाली बोगी में सात लोग सवार थे. इनमें से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायलों को निकालकर बरहेट स्थित राजकीय हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इनमें से दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

घायलों में एक लोको पायलट जितेंद्र कुमार ने बताया कि पटरी पर खड़ी मालगाड़ी के बारे में अनुमान नहीं होने के कारण टक्कर हुई. फिलहाल रेलवे या एनटीपीसी की ओर से हादसे के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई सूचना या जानकारी साझा नहीं की गई है.

इस रेल लाइन से गोड्डा जिले में स्थित ललमटिया कोयला परियोजना से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति की जाती है. इस लाइन पर केवल मालगाड़ियों का ही परिचालन होता है. इस लाइन पर पहले भी कई हादसे हुए हैं. अक्टूबर 2024 में आपराधिक तत्वों ने एनटीपीसी की फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया था, जिससे एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

Advertisement

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा, 'मालगाड़ी और पटरी दोनों ही एनटीपीसी की हैं. इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है.' जिस रेलवे लाइन पर यह हादसा हुआ वह बिहार के भागलपुर जिले में एनटीपीसी के ‘कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन' को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का संयंत्र से जोड़ती है.

Topics mentioned in this article