झारखंड : प्रैक्टिकल में नंबर कम आने पर गुस्‍साए छात्रों ने अध्‍यापकों को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें छात्रों ने अध्‍यापकों को पेड़ से बांध रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

झारखंड के दुमका में 9वीं कक्षा के बच्चों के प्रैक्टिकल में नंबर कम आए तो छात्रों का गुस्‍सा अध्‍यापकों पर उतरा. छात्रों ने अध्‍यापकों को बंधक बनाकर पिटाई की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें छात्रों ने अध्‍यापकों को पेड़ से बांध रखा है. छात्रों का कहना है कि यहां से 10 लड़के फेल हुए हैं, प्रैक्टिकल में नंबर कम आने के कारण ऐसा हुआ है. इन लोगों ने हम लोगों को प्रैक्टिकल में नंबर दिया नहीं है. हमारी जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ था, इन्‍हें इसका खामियाजा भुगतना होगा.  

गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी तरह की एक घटना बिहार के मोतिहारी में सामने आई थी जहां खाद की कथित कालाबाजारी से तंग आकर किसानों ने कृषि सलाहकार को खंभे से बांध दिया था. इस घटना का भी वीडियोसामने आया है जिसमें एक शख्स खंभे में बंधा नजर आ रहा था तथा उसके आसपास काफी लोगों की भीड़ मौजूद थी. वीडियो में एक शख्स पीछे से कहता दिखा था कि लोगों को खाद नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि इस मौसम में धान की बुआई होती है. इसको देखते हुए खाद की डिमांड बढ़ जाती है. 

* दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना करेंगे AAP नेताओं के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई
* जैकलीन फर्नांडिज से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ, 12 सितंबर को बुलाया गया
* कर्नाटक के मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, एक परिवार को धमकाने का है आरोप

Advertisement
Topics mentioned in this article