स्पेनिश महिला के साथ गैंग रेप मामला : पीड़िता के पति को को मिला 10 लाख रुपये का मुआवजा

Spanish Woman Gang Rape: महिला और उनके पति भारत में बाइक यात्रा पर थे और यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों कुरमाहाट गांव के पास सुनसान इलाके में टेंट में आराम कर रहे थे. रेप पीड़िता के पति ने तेजी से की गई जांच के लिए पुलिस का शुक्रियाअदा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Woman Gang Rape Case: पुलिस के मुताबिक मामले में 7 लोग आरोपी हैं, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुमका:

झारखंड पुलिस ने स्पेनिश महिला के पति को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया है, जिसके साथ शुक्रवार को दुमका में सामूहिक बलात्कार हुआ था. पुलिस के मुताबिक स्पेनिश महिला के साथ हंसडीहा थाना क्षेत्र में उस समय रेप हुआ था जब वह पश्चिम बंगाल से नेपाल जाने से पहले यहां विश्राम कर रही थी. 

सोमवार को उपायुक्त अंजनेयुलु ने कहा, "हमने मामले में तेजी से जांच की और जिला प्रशासन की ओर से हम रेप पीड़िता और उनके पति को हर तरह की सहायता मुहैया करा रहे हैं. पीड़ित मुआवजा योजना के तहत हमने उन्हें 10 लाख रुपये दिए हैं. हम मामले में त्वरित सुनवाई कर आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगे."

बता दें कि महिला और उनके पति भारत में बाइक यात्रा पर थे और यह हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों कुरमाहाट गांव के पास सुनसान इलाके में टेंट में आराम कर रहे थे. रेप पीड़िता के पति ने तेजी से की गई जांच के लिए पुलिस का शुक्रियाअदा किया है. पुलिस के मुताबिक मामले में 7 लोग शामिल हैं और उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

रविवार को स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस घटना के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है. बीजेपी के विधायक अनंत ओझा ने शनिवार को कहा, "यह राज्य पर एक दाग है. यह राज्य में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है और बताता है कि विदेशी भी यहां सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस को जल्दी कार्रवाई करनी चाहिए और सरकार को भी इसका संज्ञान लेना चाहिए और सखत कार्रवाई करनी चाहिए. यह सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है."

घटना का जिक्र करते हुए झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में एक और महिला से गैंगरेप, छत्‍तीसगढ़ की रहने वाली है पीड़िता

यह भी पढ़ें : "उनका मकसद ही मेरा रेप करना था...", स्पेनिश महिला ने झारखंड में गैंगरेप का लगाया आरोप

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla