झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कई संदिग्ध हिरासत में

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में अभी कई और लोगों की तलाश की जा रही है, इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी भी जारी है. 

Advertisement
Read Time: 14 mins

नई दिल्ली:

झारखंड के चाईबासा में एक इंजीनियर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक 12 लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार पीड़िता बीते गुरुवार को अपने एक दोस्त के साथ हवाई अड्डा की तरफ घूमने गई थी. वहां स्कूटी खड़ा कर दोनों आपस में बात कर रहे थे कि तभी 9-10 अज्ञात युवक वहां आ धमके और दोस्त के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल व नगद छीन लिया और युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. इस मामले में अभी कई और लोगों की तलाश की जा रही है, इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी भी जारी है. 

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से झींकपानी की रहने वाली है और बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. फिलहाल वो चाईबासा में किराये का मकान लेकर रह रही थी. पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मुफस्सिल थाने पहुंच कर दी. इसके बाद से पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की. उधर, राज्य में अब इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. 

Advertisement

Watch : सीएम हेमंत सोरेन ने बिलकिस मामले में दोषियों की रिहाई पर उठाए सवाल

Advertisement