झारखंड : गिरिडीह में पैर से कुचले जाने से नवजात बच्चे की मौत, पुलिस पर आरोप

देवरी थाना के पुलिस कर्मी पर बच्चे के परिवार ने लगाया आरोप, उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
गिरिडीह में पुलिस अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.
गिरिडीह:

झारखंड के गिरिडीह में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई है. आरोप लगाया गया है कि पुलिसकर्मी द्वारा पैरों से कुचलने के कारण बच्चे की मौत हुई है. देवरी थाना के पुलिस कर्मी पर यह आरोप लगाया गया है. उच्च अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

गिरिडीह जिले की देवरी पुलिस गंभीर आरोपों से घिर गई है. आरोप चार दिनों के नवजात को पैरों तले कुचलने का लगा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी के बूट से कुचले जाने के बाद नवजात ने दम तोड़ दिया. इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अमित रेणू के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है. 

डीएसपी संजय राणा और खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस निरीक्षक सहदेव प्रसाद मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

क्या है मामला?
दरअसल बुधवार की सुबह देवरी थाने की टीम पुलिस थाना प्रभारी संगम पाठक के नेतृत्व में एक वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए कोशोगोंदो दिघी गांव गई थी. वहां पर वारंटी भूषण पाण्डेय को खोजा जा रहा था. पुलिस वांछित आरोपी के घर के अंदर दाखिल हुई. पुलिस को देखकर घर के सभी सदस्य घर छोड़कर निकल गए. घर के अंदर सिर्फ चार दिन का एक नवजात ही था. 

Advertisement

बच्चे की मां और रमेश पाण्डेय की पत्नी नेहा देवी का कहना है कि पुलिसकर्मी एक-एक कमरे की तलाशी ले रहे थे. चार दिनों का उसका बच्चा चौकी पर सो रहा था. पुलिस जब घर से बाहर निकल गई तो वह अपने कमरे में गईं. बच्चे को देखा तो उसके शरीर पर किसी प्रकार की हलचल नहीं थी. नेहा व घर के अन्य सदस्यों का आरोप है कि बच्चे की मौत पुलिसकर्मी के पैर से दब जाने से हुई है.

Advertisement

डीएसपी संजय राणा ने कहा कि इस मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Pathankot में पाकिस्तान ने की हमलों की कोशिश तो सेना ने यूं किया पलटवार
Topics mentioned in this article