झारखंड के मंत्री का महिला के साथ कथित बातचीत का वीडियो वायरल, बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की है, जिसमें कांग्रेस नेता एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एक महिला के साथ फोन पर कथित तौर पर ‘‘अश्लील’’ बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) की एक महिला के साथ फोन पर कथित वीडियो चैट की एक क्लिप वायरल हो रही है. इस वीडियो को लेकर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे (BJP leader Nishikant Dubey) ने उन पर हमला बोला था. अब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो को ‘‘फर्जी और छेड़छाड़'' किया हुआ करार देते हुए कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उनकी छवि खराब करने के लिए इसे प्रसारित किया है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते कहा कि यह एक साजिश का हिस्सा है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पर उनके कथित वीडियो चैट को लेकर निशाना साधते हुए, बीजेपी ने उनके इस्तीफे और मामले की जांच की मांग की. एएनआई से बात करते हुए, झारखंड में बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस को "अश्लील और आपत्तिजनक" वीडियो पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.  उन्होंने कहा, "वायरल वीडियो में कथित तौर पर स्वास्थ्य मंत्री को दिखाया गया है, यह अत्यधिक आपत्तिजनक है. हालांकि क्लिप की सत्यता का अभी तक पता नहीं चला है, हम जानना चाहते हैं कि यह असली है या नकली. हेमंत सोरेन की यह सीएम की जिम्मेदारी है कि वह यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे कि क्लिप असली है या नकली.”अगर कथित वीडियो सही निकला तो मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा, ‘‘मैंने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस जल्द ही इसकी जांच करेगी... मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा, जिन्होंने मुझे फंसाने की कोशिश की है.'' इससे पहले बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर हैंडल पर 19 सेकंड की क्लिप पोस्ट की और लिखा, ‘‘यह है कांग्रेस का चरित्र, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी का यह तथाकथित माजरा है. महिलाओं की इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपनी पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता, यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है.''

गोड्डा से सांसद दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘एक निजी समाचार पोर्टल से प्राप्त वीडियो मेरे पास है.'' हालांकि, वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है. इस मामले पर टिप्पणी के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क नहीं हो सका. कांग्रेस राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : "हम 2024 में सभी फिरंगियों को बांग्लादेश भेजेंगे": केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

ये भी पढ़ें : ममता बनर्जी से आज कोलकाता में मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार, विपक्षी एकता के मुद्दे पर होगी चर्चा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Delhi Bulldozer Action | Bharat Ki Baat Batata Hoon | आधी रात, VIDEO Viral और...