झारखंड : युवक ने रेप के बाद की लिव-इन पार्टनर की हत्या, 40-50 टुकड़े कर जंगल में फेंका शव

पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या के लगभग एक पखवाड़े बाद तब प्रकाश में आया जब 24 नवंबर को जरियागढ़ पुलिस थाने के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ते के पास मानव शरीर के अंग मिले.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
रांची:

झारखंड के खूंटी जिले में कसाई का काम करने वाले 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को 40 से 50 टुकड़ों में काट दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक की पहचान नरेश भेंगरा के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि यह मामला हत्या के लगभग एक पखवाड़े बाद तब प्रकाश में आया जब 24 नवंबर को जरियागढ़ पुलिस थाने के जोरदाग गांव के पास एक आवारा कुत्ते के पास मानव शरीर के अंग मिले. नरेश पिछले कुछ वर्षों से खूंटी जिले की ही रहने वाली 24 वर्षीय महिला के साथ तमिलनाडु में 'लिव-इन रिलेशनशिप' में रह रहा था.

कुछ समय पहले वह झारखंड वापस आया और अपनी 'लिव इन पार्टनर' को बिना कुछ बताए दूसरी महिला से शादी कर ली तथा पत्नी के बिना ही तमिलनाडु वापस चला गया. खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा, "यह क्रूर घटना आठ नवंबर को हुई जब वे खूंटी पहुंचे क्योंकि आरोपी नरेश ने दूसरी महिला से शादी कर ली थी और वह उसे अपने घर नहीं ले जाना चाहता था. वह उसे जरियागढ़ पुलिस थाने के जोरदाग गांव में अपने घर के पास एक जंगल में ले गया और शव को टुकड़ों में काट दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."

इस मामले की जांच करने वाले पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि वह व्यक्ति तमिलनाडु में एक कसाई की दुकान में काम करता था और चिकन काटने में माहिर था.पुलिस निरीक्षक अशोक सिंह ने कहा, "नरेश ने महिला के शरीर के अंगों को 40 से 50 टुकड़ों में काटने की बात स्वीकार की और फिर उन्हें जंगल में जंगली जानवरों के खाने के लिए छोड़ दिया. इलाके में एक कुत्ते के पास 24 नंवबर को शव के हाथ का हिस्सा मिला, जिसके बाद पुलिस ने कई अंग बरामद किए." ह ने बताया कि महिला को नरेश की शादी के बारे में पता नहीं था, इसलिए उसने उस पर खूंटी लौटने का दबाव बनाया। रांची पहुंचने के बाद नरेश और महिला 24 नवंबर को ट्रेन में सवार होकर नरेश के गांव के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

पुलिस निरीक्षक ने कहा, "योजना के तहत नरेश महिला को अपने घर के पास ऑटोरिक्शा में खूंटी ले गया और उसे इंतजार करने के लिये कहा. वह धारदार हथियार लेकर लौटा और उसके साथ रेप करने के बाद उसके दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव के 40 से 50 टुकड़े किए और पत्नी के साथ रहने के लिए घर चला गया." पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि, महिला ने अपनी मां को बताया था कि वह ट्रेन में सवार हो गई है और अपने साथी के साथ रहेगी. उन्होंने बताया कि महिला के शव के अंगों की बरामदगी के बाद जंगल में एक बैग भी मिला जिसमें मृत महिला का आधार कार्ड समेत अन्य सामान मिला। महिला की मां को मौके पर बुलाया गया और उसने अपनी बेटी के सामान की पहचान की.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, "मां को अपराध के पीछे नरेश पर संदेह था, जिसने पकड़े जाने के बाद महिला के टुकड़े-टुकड़े करने की बात स्वीकार की."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
कई ऐतिहासिक सभ्यताओं में कबूतर की बड़ी जगह रही | NDTV Xplainer | Pigeon