झारखंड सरकार वकीलों को देगी 5000 रुपये वजीफा, पेंशन की दोगुनी, CM हेमंत सोरेन ने बताया ऐतिहासिक फैसला

झारखंड सरकार ने वकीलों की पेंशन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये कर दी है. मेडिकल बीमा का लाभ भी दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झारखंड के वकीलों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया.
रांची:

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने शुक्रवार को बड़े फैसले लेते हुए प्रदेश के वकीलों के लिए तीन योजनाओं को मंजूरी दे दी. राज्य के वकीलों को अगले पांच साल तक पांच हजार रुपये का वजीफा मिलेगा. उनके लिए मेडिकल बीमा का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा वकीलों को मिलने वाली पेंशन दोगुनी कर दी गई है. पहले यह पेंशन 7,000 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 14,000 रुपये कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, "यह सरकार जनता के लिए श्रद्धा से काम करती है. राज्य के गरीबों, किसानों के लिए काम करती है. आज हर वर्ग गरीब-गुरबा से लेकर, सरकार कर्मचारियों के लिए ... और आज मुझे लगता है कि ऐतिहासिक निर्णय राज्य के वकीलों के लिए भी लिए गए हैं. यहां हर्षोल्लास का जो माहौल है, क्या 2019 से पहले आपने कभी देखा है?"

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इस फैसले के बाद मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए वकीलों ने उन्हें माला पहनाई. इस फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा है, "दूसरों को न्याय दिलवाने के लिए बहस करने वाले राज्य के अधिवक्ताओं को आज हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत कवच उपलब्ध करवाया. राज्य के हजारों अधिवक्ताओं को मेरी ओर से अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार."

वकीलों के लिए तीन योजनाओं के ऐलान पर झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हम इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आभारी हैं. 

Advertisement

महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि, "हमारे मुख्यमंत्री ने 7 फरवरी, 2023 को 'अधिवक्ता मुख्यमंत्री संवाद' आयोजित किया था. उसके बाद आज राज्य मंत्रिमंडल ने अधिवक्ताओं के लिए तीन योजनाओं को मंजूरी दे दी है. नए वकीलों को अगले पांच साल तक 5,000 रुपये का वजीफा मिलेगा. उन्हें चिकित्सा बीमा भी मिलेगा और वकीलों की पेंशन 7,000 रुपये से बढ़ाकर 14,000 रुपये कर दी गई है. यह हम लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है. हम सीएम हेमंत सोरेन के आभारी हैं."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट आई, बिहार चुनाव के लिए 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
Topics mentioned in this article