झारखंड सरकार ने सर्वाधिक प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों के नाम सार्वजनिक किए

झारखंड सरकार ने वेबसाइट लॉन्च की, प्रदूषण मानकों के अनुसार सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को वन स्टार और उसके बाद क्रमश: कम प्रदूषण करने वालों को फाइव स्टार तक रेटिंग दी गई

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

झारखंड (Jharkhand) सरकार ने राज्य में प्रदूषण (Pollution) फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों (Industries) के नाम सार्वजनिक करने के लिए एक वेबसाइट शुरू की है. यह कदम उद्योगों को वायुमंडल में प्रदूषण फैलाने पर जवाबदेह ठहराने के लिए है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (JMPCB) ने कहा है कि, "यह डेटा का सार्वजनकीकरण और पारदर्शिता मंच झारखंड के स्टार रेटिंग प्रोग्राम का हिस्सा है. इसमें उद्योगों को उनके पीएम उत्सर्जन के आधार पर एक स्टार से पांच स्टार तक क्लासीफाइड किया जाता है. जो सबसे अधिक प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग हैं उनको एक स्टार मिलता है. नियामकों के प्रदूषण मानकों के अनुसार सबसे कम प्रदूषण करने वालों को फाइव स्टार दिए जाते हैं."

जेएमपीसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि, स्टार रेटिंग कार्यक्रम के लिए वेबसाइट www.jspcb.info का गुरुवार को रांची में अनावरण किया गया. इसके जरिए उपयोगकर्ताओं को यह पता लगाने में मदद मिलती है कि राज्य में कौन से उद्योग प्रदूषण फैला रहे हैं.

जेएसपीसीबी ने वेबसाइट पर बताया है कि, "स्टार रेटिंग प्रोग्राम एक पारदर्शी पहल है जिसका उद्देश्य औद्योगिक पार्टिकुलेट मैटर (PM) पर जानकारी को समझने योग्य तरीके से जाहिर करना है. इस पहल का उद्देश्य उद्योगों को उनके पीएम उत्सर्जन के लिए जवाबदेह ठहराना है, जिससे उन्हें ऐसी प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके जिनसे प्रदूषण कम हो."

Advertisement

सरल शब्दों में पार्टिकुलेट मैटर या पीएम हवा में मौजूद सभी कणों का एक सामूहिक नाम है. जबकि धूल जैसे बड़े कणों पर ध्यान आसानी से जाता है लेकिन छोटे कण जो वाहनों के उत्सर्जन, सिगरेट के धुएं आदि से निकलते हैं, दिखाई नहीं देते हैं.

Advertisement

पार्टिकुलेट मैटर को आमतौर पर आकार के आधार पर वर्गीकृत किया जाता है और उसी के अनुसार इन्हें चार समूहों में वर्गीकृत किया जाता है - PM10, PM2.5, PM1 और अल्ट्रा-फाइन पार्टिकुलेट मैटर.

Advertisement

हवा में खतरनाक कण कई स्रोतों से आते हैं. बिजली संयंत्रों, परिवहन क्षेत्र में जीवाश्म ईंधन की खपत, ग्रामीण क्षेत्रों में बायोमास जलाने, कचरा जलाने, निर्माण स्थलों से धूल, कच्ची सड़कों, खेतों, हमारे घर में गंदे डोरमैट और पर्दे तक सभी स्थानों से उठने वाले कण वायु प्रदूषण को बढ़ाते हैं.

Advertisement

विभिन्न पार्टिकुलेट मैटर जीवन पर अपना प्रभाव थोड़े समय के लिए या हमेशा के लिए छोड़ सकते है. खांसी, छींक, सिरदर्द, चिंता, प्रतिरक्षा स्तर का गिरना जैसे लक्षणों के साथ एक व्यक्ति नियमित रूप से मौसमी बीमारियों की चपेट में आ जाता है. इसके दीर्घकालिक प्रभाव से हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़े की क्षमता घटना, फेफड़ों का कैंसर, अस्थमा और ब्रोंकाइटिस जैसे श्वसन रोग हो सकते हैं.

"हमारी मजबूरी है": पंजाब में किसानों ने पराली जलाना शुरू किया, बढ़ेगा प्रदूषण

Featured Video Of The Day
Male Infertility in Hindi | Infertility का सच, 50% Infertility Case में Male जिम्मेदार? क्या कारण?
Topics mentioned in this article