बेहतर खिलाड़ियों को झारखंड सरकार अपना अंग बनाकर सीधी नियुक्ति दे रही : हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा में 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो).
सिमडेगा (झारखंड):

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को यहां एसएस बालिका उच्च विद्यालय परिसर में 11वीं राष्ट्रीय महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता 2021 का उद्घाटन किया. इस मौके पर सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास करते हुए कहा कि हॉकी को उसकी पराकाष्ठा पर पहुंचाने और खिलाड़ियों को उम्दा संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वह स्टेडियम की आधारशिला रख रहे हैं. मुख्यमंत्री सोरेन ने स्टेडियम की आधारशिला रखते हुए कहा, ‘‘यह सुखद क्षण है.. यहां आयोजित प्रतियोगिता की गूंज दूर तलक जाएगी.''

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार अपना अंग बनाकर सीधी नियुक्ति दे रही है. इसके अलावा झारखण्ड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के संकल्प के साथ निरंतर कार्य किया जा रहा है. उसके तहत 79 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सब जूनियर टूर्नामेंट का आयोजन कुछ माह पूर्व ही सम्पन्न हुआ. उसके बाद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. राज्य के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां देश भर से हॉकी खिलाड़ी आए हैं. इससे झारखण्ड के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता में देश भर की 26 टीमें भाग ले रहीं हैं.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखण्ड सिर्फ खनिज के लिए ही नहीं बल्कि खेल के लिए भी जाना जाएगा और सरकार का संकल्प है कि खेल में जहां भी संभावना है, वहां बढ़ावा दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां 27 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 25 योजनाओं का शिलान्यास और 32 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार 35 योजनाओं का उद्घाटन किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gangnani में कैसे बना लोहे का Bailey bridge? Indian Army की युद्धस्तर की कहानी | Uttarakhand News
Topics mentioned in this article