झारखंड: गुमला में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, JJMP कमांडर समेत तीन नक्सली ढेर

पुलिस को मौके से इंसास, एके-47 सहित विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ अभी जारी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

झारंखड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस को मौके से इंसास, एके-47 सहित विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ अभी जारी है. झारंखड के गुमला में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस को मौके से इंसास, एके-47 सहित विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ अभी जारी है. 

आपको बता दें कि बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर किए गए थे. पुलिस ने इस मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी को भी ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान के भी घायल होने की भी सूचना थी. बोकारो में ही इसी साल अप्रैल में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली विवेक को ढेर कर दिया था. मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर और 2 इंसास राइफलें और 1 पिस्तौल बरामद की गई थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Diwali पर आज गैस चैंबर न बन जाए दिल्ली, सुबह-सुबह AQI 400 पार | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article