झारखंड बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, टुंडी से विकास महतो उम्मीदवार

बीजेपी ने टुंडी से विकास महतो और बरहेट से गमालियम हेम्ब्रम को टिकट दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने दो सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें टुंडी और बरहेट सीट शामिल हैं. बीजेपी ने टुंडी से विकास महतो और बरहेट से गमालियम हेम्ब्रम को टिकट दिया है. इसके साथ ही बीजेपी ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बता दें कि राज्य में बीजेपी 68 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. 

बता दें कि इससे पहले 19 अक्टूबर को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी की थी. इसमें बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बीजेपी ने इन 66 उम्मीदवारों में 11 महिलाओं को जगह दी है. 

भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में शामिल प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इनके अलावा सीता सोरेन जामताड़ा से, चंपई सोरेन सरायकेला से और गीता कोड़ा जगन्नाथपुर से चुनाव लड़ेंगी.

बीजेपी राज्य की 81 विधानसभा सीटों में से 68 पर चुनाव लड़ रही है. बाकी शेष सीटें उसने अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी हैं. एनडीए में बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दलों में आजसू (AJSU) 10 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) दो सीटों पर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा. बीजपी इस विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन को सत्ता से उखाड़ फेंकने की कोशिश कर रही है.

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News