"क्‍या पूरे देश में केवल बीजेपी का शासन दूध का धुला है" : ED की पूछताछ के एक दिन बाद बोले हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जिस तरह के सरकार गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर ग्रामीणों की समस्‍या का समाधान कर रही है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
ईडी की पूछताछ के एक दिन बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने समर्थकों को संबोधित किया

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)द्वारा पूछताछ के एक दिन बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों को संबोधित किया. रांची में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा, "हमें जांच एजेंसियों से कोई गुरेज़ नहीं, लेकिन जिस तरह केवल ग़ैर भाजपा शासित राज्यों के सरकार के ख़िलाफ़ कारवाई चल रही हैं क्या पूरे देश में भाजपा का शासन दूध का धुला हुआ है ? मुख्‍यमंत्री ने कहा, "पूछताछ के दौरान मैंने ईडी के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि आप दूध का दूध पानी का पानी और अपना काम ईमानदारी से करो आपको मेरी सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा."

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज जिस तरह के सरकार गांव-गांव, पंचायत-पंचायत जाकर ग्रामीणों की समस्‍या का समाधान कर रही है तो इनके पेट में दर्द हो रहा है. आज जिस तरह से षड्यंत्रकारियों को कोई जवाब नहीं मिल रहा है तो ये लोग अपने पापों का ठीकर सरकार के माथे में फोड़ने का काम कर रहे हैं. कल हम जांच एजेंसी ईडी के यहां गए थे लगभग सात घंटे से अधिक समय तक सवाल होते रहे. हमने उनसे कहा कि जो आरोप आपने लगाए हैं क्‍या ये आरोप दो साल में पूरे हो सकते हैं तो उनका कहना कि दो साल का आरोप हमने नहीं लगाया. हमने उन्‍हें आश्‍वस्‍त किया कि आप दूध का दूध, पानी का पानी करो. यदि आप ईमानदारी से काम करोगे जो सरकार का पूरा समर्थन एजेंसियों को मिलेगा.

गौरतलब है कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी ने कथित अवैध खनन मामले के संबंध में गुरुवार को कई घंटों तक पूछताछ की. सोरेन दोपहर के करीब केंद्रीय जांच एजेंसी के रांची कार्यालय में पहुंचे थे और रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर वहां से निकले. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन रात करीब नौ बजे एजेंसी कार्यालय के बाहर पहुंचीं. बाद में मुख्यमंत्री जब बाहर आये तो अपनी पत्नी के साथ सीधे मुख्यमंत्री आवास गए. ईडी ने सोरेन को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था.

* "नया खुलासा : श्रद्धा को अक्सर पीटता था आफताब, 2020 में 3 दिन रही थी अस्पताल में भर्ती
* अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, पहले प्राइवेट रॉकेट Vikram-S की लॉन्चिंग सफल

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team
Topics mentioned in this article