'अयोग्यता' की चर्चा के बीच झारखंड CM हेमंत सोरेन ने आज बुलाई UPA की बैठक

राज्यपाल बैस ने संवाददाताओं से कहा था कि जायजा लेने के बाद वह इस मुद्दे पर टिप्पणी करने की स्थिति में होंगे. उन्होंने गुरुवार को कहा था, "मैं दो दिनों के लिए दिल्ली के एम्स में था. राजभवन पहुंचने पर मैं इस तरह के किसी भी फैसले के बारे में बताने की स्थिति में रहूंगा."

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
झामुमो का कहना है कि उसे विश्वास है कि सोरेन 2024 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
नई दिल्ली:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक विधायक के रूप में अयोग्य घोषित किया जा सकता है. ऐसी खबरें कल से सूत्रों के हवाले से सामने आ रही हैं. जिसके कारण राज्य में राजनीति गर्म हो गई है. भाजपा ने मध्यावधि चुनाव का आह्वान किया है. वहीं सोरेन पार्टी के सदस्यों और सहयोगी दल भविष्य की रणनीति तैयार कर रहे हैं. सोरेन ने आज यूपीए की बैठक बुलाई है.

अंतिम निर्णय अभी भी राज्यपाल रमेश बैस के पास एक सीलबंद लिफाफे में है. सूत्रों का कहना है कि आज इस पर फैसला ले सकते हैं. राजभवन के सूत्रों के हवाले से एजेंसी पीटीआई ने छापा है कि चुनाव आयोग ने राज्यपाल से कहा है कि सोरेन को चुनावी मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए एक विधायक के रूप में "अयोग्य" होना चाहिए. वहीं राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन का कहना है कि राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और सोरेन मुख्यमंत्री बनें रहेंगे.

राज्यपाल बैस ने संवाददाताओं से कहा था कि जायजा लेने के बाद वह इस मुद्दे पर टिप्पणी करने की स्थिति में होंगे. उन्होंने गुरुवार को कहा था, "मैं दो दिनों के लिए दिल्ली के एम्स में था. राजभवन पहुंचने पर मैं इस तरह के किसी भी फैसले के बारे में बताने की स्थिति में रहूंगा." यूपीए गठबंधन के हिस्से के रूप में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का कहना है कि उसे विश्वास है कि सोरेन 2024 तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

Advertisement

वहीं इस मामले पर कल झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि, उन्हें इस बात की सूचना नहीं है कि चुनाव आयोग ने राज्य के गवर्नर से उनकी अयोग्यता की सिफारिश की है. सोरेन ने एक बयान में कहा था "ऐसा लगता है कि भाजपा के एक सांसद और उनके कठपुतली पत्रकारों सहित भाजपा नेताओं ने खुद ईसीआई रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जो अन्यथा एक सीलबंद कवर रिपोर्ट है." 

Advertisement

VIDEO: बिलकीस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया गुजरात सरकार को नोटिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: India Pakistan Ceasefir | Operation Sindoor | Omar Abdullah | Asaduddin Owaisi
Topics mentioned in this article