झारखंड : CM हेमन्त सोरेन ने केंद्र पर लगाया राज्य के प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का आरोप

सीएम हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने वन (संरक्षण) कानून में ऐसा बदलाव किया है कि पेड़ काटने से लेकर खुदाई करने तक किसी भी कार्य के लिए ग्रामसभा समिति की सहमति की आवश्यकता नहीं होगी. कानून बदल देने के कारण आदिवासी-मूलवासी अब अपनी आवाज नहीं उठा पायेंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हेमन्त सोरेन ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
दुमका:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केंद्र सरकार के बीच खींचतान कोई नई बात नहीं है. अब झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने केंद्र सरकार पर राज्य के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने का आरोप लगाया. इसके साथ उन्होंंने कहा कि ग्रामसभा की अनुमति के बगैर वनक्षेत्रों में यदि कोई गतिविधि शुरू की जाती है तो वे विरोध करें. सोरेन ने दुमका में अपनी पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 44वें स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने वन (संरक्षण) कानून में ऐसा बदलाव किया है कि पेड़ काटने से लेकर खुदाई करने तक किसी भी कार्य के लिए ग्रामसभा समिति की सहमति की आवश्यकता नहीं होगी. कानून बदल देने के कारण आदिवासी-मूलवासी अब अपनी आवाज नहीं उठा पायेंगे.'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसका लक्ष्य आदिवासियों-मूलवासियों की आवाज को दबाना है.''

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘हमने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी है कि आपका यह कानून इस राज्य में लागू नहीं हो सकते.''उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों का विकास किया लेकिन उसने सत्ता में रहने के दौरान झारखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा, ‘‘अब पहली बार राज्य में आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनी है तो भाजपा के लोग सरकार गिराने के लिये नाना प्रकार के षडयंत्र रचते हैं, इन लोगों का संकल्प है कि मुख्यमंत्री को जेल भेज देंगे लेकिन सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं.''

ये भी पढ़ें : दिल्ली समेत देश के ज्यादातर इलाकों में कम हो रही ठंड, न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा

ये भी पढ़ें : त्रिपुरा : वाम मोर्चा के घोषणापत्र में मुफ्त बिजली, अधिक जनजातीय स्वायत्तता का वादा

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने John Bolton की सुरक्षा हटाई