Jharkhand Polls result : आखिर में जीत गए चंपई सोरेन, जानिए झारखंड में किस सीट से किसको मिली जीत

Jharkhand Polls Result: सोरेन ने यहां प्रेस वार्ता में कहा, “झारखंड में लोकतंत्र की परीक्षा में हम पास हो गए हैं, चुनाव परिणाम के बाद हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे.”

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झारखंड के चुनाव नतीजे आज
नई दिल्ली:

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन गठबंधन को जीत मिली है. सोरेन ने बरहैट सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया है. वहीं, सरायकेला से चंपई सोरेन को भी जीत मिली है. 

LIVE: 

विधानसभा सीटउम्मीदवार आगेपीछे
बरहेटहेमंत सोरेनहेमंत सोरेन (जीत)गमलीयेल हेम्ब्रोम (हार)
गांडेयकल्पना सोरेन कल्पना सोरेन (जीतीं)मुनिया देवी (हारीं)
धनवारबाबूलाल मरांडीबाबूलाल मरांडी (जीत)
डुमरीजयराम महतोजयराम महतो (जीत)
बेरमोअनूप सिंह (जीत)अनूप सिंह (जीत)अनूप सिंह
रांचीसीपी सिंहसीपी सिंह(जीत)महुआ माझी (हारे)
जमशेदपुर पश्चिमसरयू रायसरयू राय (जीत)बन्ना गुप्ता पीछे
जमशेदपुर पूर्वीअजॉय कुमारपुर्णिमा साहू (जीतीं)अजॉय कुमार (हारे)
जामताड़ासीता सोरेनइरफान अंसारी (जीत)सीता पीछे (हारे)
पोड़ैयाहाटप्रदीप यादवप्रदीप यादव (जीत)देवेंद्रनाथ सिंह (हारे)
सरायकेलाचंपई सोरेनचंपई सोरेन (जीत)गणेश महाली (हारे)
सिल्लीसुदेश महतोअमित कुमार जीतसुदेश महतो (हारे)
मधुपुर
हफीजुल हसन
हफीजुल हसन (जीत)
नालारवींद्र नाथ महतोरवींद्र नाथ महतो (जीत)महादेव महतो हार

सोरेन ने 2019 में दो सीट - बरहेट और दुमका से चुनाव लड़ा था और उन्होंने दोनों सीट पर क्रमशः 25,740 और 13,188 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. ​​बाद में, उन्होंने दुमका सीट खाली कर दी थी जहां से उनके भाई बसंत सोरेन उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे.

सोरेन ने यहां प्रेस वार्ता में कहा, “झारखंड में लोकतंत्र की परीक्षा में हम पास हो गए हैं, चुनाव परिणाम के बाद हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे.”

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.' सोरेन ने यह भी कहा कि झारखंड ‘अबुआ राज, अबुआ सरकार' (अपना राज्य, अपनी सरकार) की पटकथा लिखने के लिए तैयार है इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा, “सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे.”

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: अस्पताल पहुंचाने के लिए सैफ ने ऑटो वाले को क्या इनाम दिया?