झारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान (Jharkhand Assembly Election 2024 Second Phase Voting) चल रहा है. कुल 81 विधानसभा सीटों में से आज 38 सीटों पर सुबह से वोटिंग हो रही है, जिसमें कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) उम्मीदवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता और बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी समेत 528 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होना है. झारखंड में पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी. राज्य में एक तरफ बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए है तो वहीं दूसरी तरफ उसके सामने विपक्ष का इंडिया गठबंधन है.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज, 15 सीटों पर उपचुनाव भी
संथाल परगना की सभी सीटें जीत रहे- इरफान अंसारी
झारखंड के मंत्री और मौजूदा विधायक और जामताड़ा से उम्मीदवार इरफान अंसारी ने सभी से बाहर निकलकर वोट करने की अपील की. उन्होंने दावा किया कि JMM संथाल परगना की सभी सीटें भारी अंतर से जीतने जा रही है. बीजेपी साफ होने वाली है. आप (बीजेपी) घुसपैठ का मुद्दा लेकर आए, आप गुजरात से आए हैं, मध्य प्रदेश से आए हैं, असम से आए हैं, लेकिन यहां के लोग बांग्ला बोलते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम बांग्लादेशी हैं. आदिवासी भी बांग्ला बोलते हैं, मुसलमान भी बांग्ला बोलते हैं, दलित भी बांग्ला बोलते हैं. क्या यह हमें बांग्लादेशी बनाता है? आपने बंगाली समुदाय को गाली दी...लोगों ने इसे खारिज कर दिया है. झारखंड का बॉर्डर बांग्लादेश के साथ नहीं लगता.
दोपहर 1 बजे तक 42.52 प्रतिशत मतदान
झारखंड में दोपहर 1 बजे तक 47.92 % मतदान दर्ज किया गया था. अकेले पाकुर में सबसे ज्यादा 53.83 प्रतिशत और बोकारों में सबसे कम 42.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान
झारखंड में सुबह 11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज सामने आ गया है. सुबह 11 बजे तक 31.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. अकेले पाकुर में 35.15 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त-कल्पना सोरेन
गिरिडीह के गाडेय विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा, लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है. इतने कम कार्यकाल में मैंने अगर इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और काम करूंगी. पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें(JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है."
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.7 प्रतिशत वोटिंग
झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. यहां वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड की पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं.
बढ़-चढ़कर वोटिंग करें-पीएम मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में अंतिम चरण के लिए वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा, "झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.
हमारी सरकार है और रहेगी: JMM सांसद नलिन सोरेन
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के लिए वोटिंग सुबह से जारी है. दुमका के एक मतदान केंद्र पर JMM सांसद नलिन सोरेन ने वोट डाला.उन्होंने कहा कि आज से नहीं पहले से ही हम सबसे पहले वोट करने पहुंचते हैं. जनता ने विकास के मुद्दे पर वोट डालना शुरू किया है. हमारी सरकार है और रहेगी. JMM की सोच इस क्षेत्र के विकास की है
बन रही बीजेपी सरकार- बीजेपी प्रत्याशी
धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में वोटिंग के समय जो रुझान देखने को मिल रहा है और जिस तरह से जनता वोट देने के लिए उमड़ पड़ी है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
झारखंड के वोटर्स में उत्साह
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटर्स में खूब उत्साह देखा जा रहा है. वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए लोग दुमका में एक मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं.
वोटिंग से पहले नक्सलियों ने ट्रक में लगाई आग
झारखंड में आज अंतिम चरण की वोटिंग शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले लातेहार जिले में नक्सलियों ने कथित तौर पर पांच ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. सीनियर अधिकारी के मुताबिक, ये घटना हेरहंज पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले लाट वन में देर रात करीब डेढ़ बजे हुई. इन ट्रकों को कोयला परिवहन के काम पर लगाया गया था.
JMM-BJP के बीच कड़ी टक्कर
झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए के बीच कड़ी टक्कर है. वोटिंग 14,218 मतदान केंद्रों पर शुरू हो गई है, जोकि शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम चार बजे ही खत्म हो जाएगी.
528 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
झारखंड में 60.79 लाख महिलाओं समेत कुल 1.23 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं कुल 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मैदान में हैं. जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में जुटा है, जबकि बीजेपी हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहा है.
38 में से 8 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब 200 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित 90 मामले दर्ज किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 38 सीट में से 8 सीटें अनुसूचित जनजातियों और तीन अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं.