झारखंड में दोपहर 1 बजे तक हुआ 47.92 % मतदान, जानें कहां सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग

झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkahnd Second Phase Voting) के लिए हो रही वोटिंग के दौरान वोटर्स में बहुत ही उत्‍साह देखने को मिल रहा है. पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झारखंड में वोटिंग प्रतिशत जानिए.

झारखंड में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है. (Jharkhand Assembly Election 2024 Second Phase Voting Percentage) . 81 विधानसभा सीटों में से आज 38 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. झारखंड में दोपहर 1 बजे तक पाकुर में सबसे ज्यादा 53.83 प्रतिशत और बोकारों में सबसे कम 42.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सुबह 11 बजे तक 31.37 मतदान दर्ज किया गया और सुबह 9 बजे तक 12.7 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं राज्य में सुबह से ही वोटर्स में बहुत ही उत्‍साह देखने को मिल रहा है. पाकुर जिले की सीटों पर सबसे ज्यादा वोट डाले जा रहे हैं. 

समयवोटिंग प्रतिशत
सुबह 9 बजे12.7 %
सुबह 11 बजे31.37 %
दोपहर 1 बजे47.92 %

2 बजे तक कहां कितना मतदान

जिलावोटिंग प्रतिशत
बोकारो50.27 %
देवघर49.83 %
धनबाद43.16 %
दुमका50.28 %
गिरिडीह48.01 %
गोड्डा50.27 %
हजारीबाग48.62 %
जामतारा52.21 %
पाकुर53.83
रामगढ़51.26
रांची52.10
साहबगंज47.51

झारखंड में 1 बजे तक कितना मतदान?

झारखंड में अंतिम चरण के मतदान के पहले छह घंटों में 38 निर्वाचन क्षेत्रों में करीब 1.23 करोड़ वोटर्स में से करीब 48 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.अधिकारियों के मुताबिक, 31 मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा, हालांकि तब तक कतार में खड़े लोग वोट डाल सकेंगे. सबसे ज्यादा 53.83 प्रतिशत मतदान पाकुड़ में हुआ, इसके बाद जामताड़ा में 52.21 प्रतिशत, रामगढ़ में 51.26 प्रतिशत और दुमका जिले में 50.28 प्रतिशत मतदान हुआ.

समयवोटिंग प्रतिशत
गोड्डा50.27 %
देवघर49.83 %
हजारीबाग48.62 %
गिरिडीह48.01 %
साहिबगंज47.51 %
धनबाद43.16 %
बोकारो42.52 %

वोटिंग के पहले छह घंटों में गोड्डा में 50.27 प्रतिशत, देवघर में 49.83 प्रतिशत, हजारीबाग में 48.62 प्रतिशत, गिरिडीह में 48.01 प्रतिशत, साहिबगंज में 47.51 प्रतिशत और धनबाद में 43.16 प्रतिशत मतदान हुआ. करीब 42.52 प्रतिशत मतदान बोकारो में हुआ.

Advertisement

झारखंड में इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

झारखंड में 60.79 लाख महिलाओं समेत कुल 1.23 करोड़ वोटर्स हैं.  वहीं कुल 528 उम्मीदवारों में 472 पुरुष, 55 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर मैदान में हैं. JMM के नेतृत्व वाला गठबंधन अपनी कल्याणकारी योजनाओं के दम पर सत्ता बरकरार रखने की कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं बीजेपी हिंदुत्व, बांग्लादेश से घुसपैठ और मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनावी मैदान में है. 

Advertisement

ये हैं बड़े चेहरे

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
  •  उनकी पत्नी कल्पना सोरेन 
  • बीजेपी उम्मीदवार अमर कुमार बाउरी 

JMM-BJP के बीच कड़ा मुकाबला

झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम की अगुवाई वाले इंडिया गठबंधन और बीजेपी के अगुवाई वाले NDA के बीच कड़ी टक्कर है. 14,218 मतदान केंद्रों पर सुबह से वोटिंग चल रही है. शाम पांच बजे तक वोटिंग जारी रहेगी. इनमें से 31 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे ही वोटिंग खत्म हो जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका