फर्जी TTE बनकर यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी युवती, शक होने पर खुल गई पोल

यात्रियों ने बताया युवती फर्जी TTE बनकर आई थी. उसकी बातें सुनकर सबको उसपर शक हुआ. ऐसे में उससे आईकार्ड मांगा गया, तो उसने बहस शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शिकायत पर RPF ने युवती को ट्रेन से उतारा .
झांसी:

पुलिस भर्ती और त्योहारों को लेकर ट्रेनों में हो रही भीड़ का लाभ उठाने के लिए जालसाज सक्रिय हो गए है. ताजा मामला ग्वालियर के झांसी से सामने आया है. जहां पर पातालकोट एक्सप्रेस में एक युवती टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक करने लगी. शक होने पर जब यात्रियों ने युवती से आईकार्ड मांगा तो वह घबरा गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती ने गुलाबी रंग की जैकेट पहनी हुई है और गले में भारतीय रेलवे का आई कार्ड का फीता दिख रहा है. जब ये युवती टीटीई बनकर यात्रियों से टिकट मांगने लगी तो उन्हें शक हो गया. यात्रियों ने आरोपी से उसका आई कार्ड मांग लिया. ऐसे में वो घबरा गई.

आरपीएफ ने की युवती से पूछताछ

मामले की सूचना आरपीएफ को तुरंत दी गई. आरोपी युवती को डबरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. इसके बाद झांसी लाया गया, जहां उससे पूछताछ करते हुए झांसी आरपीएफ को सुपुर्द किया गया. आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. झांसी रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला द्वारा टिकट जांच का मामला सामने आया है. इस मामले में आरपीएफ द्वारा उस महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. यात्रियों ने बताया युवती फर्जी TTE बनकर आई थी. उसकी बाते सुनकर  शक हुआ. ऐसे में उससे आईकार्ड मांगा गया. तो उसने बहस शुरू कर दी. बाद में इसकी शिकायत की गई.

ये भी पढ़ें-  आर जी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार : CBI की टीम कोलकाता में कई जगहों पर कर रही है छापेमारी

Advertisement

Video : Kolkata Rape Case NDTV Exclusive: Police Sticker लगा कर Sanjay जमाता था धौंस, Bike हुई जप्त

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'
Topics mentioned in this article