झज्जर: बेरी कस्बे के गैंगवार का CCTV फुटेज आया सामने, गैंगस्टर ने इंस्टाग्राम पर ली वारदात की जिम्मेदारी

मिली जानकारी के मुताबिक वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया ने ली है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गैंगस्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर ली वारदात की जिम्मेदारी

हरियाणा के झज्जर शहर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें शहर की सड़कों पर गैंगवार होता दिख रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात की जिम्मेदारी विदेश में बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहे गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया ने ली है. गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ रिटोलिया नीरज बवाना गैंग से संबंध रखता है.

ये भी पढ़ें- SC ने गैंगरेप मामले में अंडमान-निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण को दी राहत, जमानत रहेगी बरकरार

गैंगस्टर ने इंस्टाग्राम पर ली वारदात की जिम्मेदारी

गैंगस्टर भाऊ रिटोलिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली है. गैंगस्टर भाऊ ने अपनी पोस्ट में लिखा- ''गाड़ी में सवार सभी को मारने का टारगेट था. लेकिन दो लोग बच गए हैं, कोई नहीं जल्द ही इनको भी भेजेंगे..उनके दोस्तों के पास.''

ये भी पढ़ें-  केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के घर की दीवार पर कैब ड्राइवर ने मारी टक्कर, जानें पूरा मामला

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. सीसीटीवी फुटेज में हमलावर साफ देखे जा सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज में कस्बे की सड़कों पर गैंगवार होता दिख रहा है. एक कार में आए गुंडे झज्जर के बेरी इलाके में एक अन्य कार में कुछ व्यक्तियों को निशाना बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article