राजस्थान के कोटा (Kota) में पिछले 9 दिनों से लापता एक कोचिंग छात्र का शव मुकुंदरा टाइगर रिजर्व की चंबल घाटी में मिला है. छात्र 11 फरवरी को टेस्ट देने के बहाने हॉस्टल से निकला था और उसके बाद से ही गायब था. पुलिस के मुताबिक, हॉस्टल से निकलने के अगले दिन पुलिस को उसकी लोकेशन चंबल नदी के करीब गराडिया महादेव की मिली थी और उसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. हालांकि अब जाकर छात्र का शव मिला है.
पुलिस ने छात्र के लापता होने के अगले दिन ही उसका बैग, मोबाइल और चप्पल को सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद कर लिया था और चंबल नदी वाले क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. एसडीआरएफ, नगर निगम की टीम के साथ परिजन भी लगातार उसकी तलाश में जुटे थे.
ऑपरेशन में 70 से अधिक जवान
सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि आज 70 से अधिक पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन में लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर छात्र का बैग और अन्य सामान मिले थे, उससे करीब दो किमी की दूरी पर खाईनुमा जगह में पेड़ में फंसा हुआ मिला है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. शव का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
दुर्गम इलाके में मिला है शव : दुहन
छात्र के लापता होने और लास्ट लोकेशन मिलने के बाद भी सफलता नहीं मिल रही थी. एसडीआरएफ और नगरनिगम के गोताखोर लगातार नदी और नदी से सटे जंगल में तलाश उसकी तलाश में जुटे थे. सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वायड और ड्रोन की मदद भी ली गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि जिस जगह पर शव मिला है, वह बहुत ही दुर्गम इलाका है. एक व्यक्ति ही मुश्किल से वहां से निकल सकता है. शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
जेईई की तैयारी कर रहा था छात्र
मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला छात्र कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. 11 फरवरी को वह हॉस्टल से टेस्ट देने के बहाने निकला था और कैब करके गराडिया महादेव पहुंचा था, जहां सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई थी. वहीं सर्च ऑपरेशन को लेकर परिजनों ने सवाल खड़े किए थे. दो दिन पहले ही परिजनों ने लापता छात्र के पोस्टर छपवाकर सूचना देने वाले को उचित इनाम की घोषणा भी की थी.
ये भी पढ़ें :
* कोटा में छात्रा के साथ दुष्कर्म, न्यायिक हिरासत में भेजे गए चार आरोपी
* कोचिंग हब कोटा में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 साल से कर रहा था JEE Mains की तैयारी
* कोटा में कोचिंग छात्रा ने किया सुसाइड, कर रही थी इंजीनियरिंग प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |