जेडीयू की दूसरी लिस्ट में 44 कैंडिडेट के नाम, जानिए नीतीश ने कितने मुस्लिमों को दिया टिकट

JDU Candidate List: जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने इस बार केवल 4 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेडीयू की दूसरी लिस्ट
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने 44 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है
  • नीतीश कुमार की पार्टी ने दूसरी लिस्ट में कुल 4 मुस्लिम कैंडिडेट को मैदान में उतारा है
  • 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने कुल 11 मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

जेडीयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लिए दूसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. जेडीयू ने पहली लिस्ट में 57 कैंडिडेट की सूची जारी की थी. पार्टी ने आज 44 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में जेडीयू ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया था. लेकिन दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिए गए हैं. 

चार मुस्लिम कैंडिडेट को उतारा 

जेडीयू ने दूसरी लिस्ट में चार मुस्लिम कैंडिडेट को मैदान में उतारा है. शगुफ्ता अजीम, मंजर आलम, सबा जफर और जमा खान को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. राज्य में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग है और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे.

जेडीयू ने शगुफ्ता अजीम को अररिया से उम्मीदवार बनाया है. मंजर आलम को जोकीहाट से कैंडिडेट बनाया है. सबा जफर को अमौर से उम्मीदवार बनाया गया है. जमा खान को चैनपुर से कैंडिडेट बनाया गया है. 

2020 में 11 मुस्लिमों को टिकट 

खास बात है ये कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 11 मुस्लिम कैंडिडेट उतारे थे. लेकिन उस चुनाव में जेडीयू के एक भी मुस्लिम कैंडिडेट चुनाव नहीं जीत पाए थे. चैनपुर विधानसभा से जमा खान बीएसपी के टिकट पर चुनाव जीते थे और बाद में वे जेडीयू में शामिल होकर मंत्री बने थे.
 

सीएम नीतीश कुमार शुरू करेंगे प्रचार

सीएम नीतीश कुमार कुछ दिनों चुनाव प्रचार शुरू करने वाले हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार पहुंच रहे हैं. वो यहां बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और एनडीए को एकजुट रहने का संदेश देंगे. जेडीयू ने दूसरी सूची में नए कैंडिडेट उतारे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे CM Yogi, Danapur और Saharsa में Rally
Topics mentioned in this article