Advertisement

JDU की कमान लेते ही एक्शन में आए नीतीश कुमार, राज्यों के प्रभारी और अध्यक्षों से आज करेंगे मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनता दल का अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में विपक्षी दलों को एक साथ लाने और जातिगत जनगणना की मांग की अगुवाई करने में उनकी भूमिका की सराहना की गई.

Advertisement
Read Time: 14 mins
ललन सिंह के इस्तीफा के बाद नीतीश कुमार को पार्टी अध्यक्ष बनाया गया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल (यूनाइटेड) की कमान लेने बाद एक्शन में आ गए है. पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 24 घंटे के अंदर ही आज वो एक बैठक करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजे वह राज्यों के प्रभारी और अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे. खबर है कि जदयू के दूसरों राज्यों के नेता चाहते है कि नीतीश कुमार उनके यहां भी दौरा करें. देश भर में नीतीश बिहार सरकार के अच्छे कामकाज और जातीय गणना की खूबियों का प्रचार करेंगे. इस अभियान की शुरुआत नीतीश कुमार अगले साल जनवरी महीने में झारखंड से करेंगे. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश ने जो यह नया दांव खेला है, ये उनके और उनकी पार्टी के लिये कितना फायदेमंद होता हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जनता दल का अध्यक्ष चुना गया. इस बैठक में विपक्षी दलों को एक साथ लाने और जातिगत जनगणना की मांग की अगुवाई करने में उनकी भूमिका की सराहना की गई.

जद(यू) के वरिष्ठ नेता व मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया.

Advertisement

बाद में पत्रकारों से बातचीत में त्यागी ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परिषद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उस फैसले को अनुमोदित कर दिया जिसमें ललन सिंह द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष चुन लिया गया.''

Advertisement

बैठक समाप्त होने के बाद सिंह और त्यागी की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. हमने पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को स्वीकार कर लिया है.'' (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Modi Ayodhya Visit: भगवान राम की नगरी में PM मोदी, आज अयोध्या को देंगे कई सौगात

Featured Video Of The Day
Gwalior: बग्गी में बारात निकाल रहा था दलित दूल्हों, दबंगों ने नीचे उतारकर की पिटाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: