बिहार ( BIHAR) को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) केंद्र सरकार से समय-समय पर करते रहे हैं. बिहार में चुनाव के समय जदयू परस्पर यह मांग दोहराता रहा है. इस मुद्दे पर एक बार फिर जदयू नेता राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने पीएम मोदी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि विशेष दर्जा के तहत आने वाले मापडंडों को बिहार पूरा करता है. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए.
चुनावी समीकरणों में आगे निकलने के लिए सहयोगी दल के साथ BJP की बड़ी रैली आज
उन्होंने ट्विटर पर पीएमओ इंडिया (PMOIndia) पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा है, ' माननीय नरेंद्र मोदी जी, उच्च जनसंख्या घनत्व, प्राकृतिक संसाधनों की कमी, भूमिहीनता, प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय.....विशेष_राज्य का दर्जा मिले, इसके लिए जो भी निर्धारित मापदंड है, उसे बिहार पूरा करता है. कृपया विचार करें, न्याय करें.!
10 साल से कम उम्र के बच्चों में साक्षरता दर में पश्चिम बंगाल टॉप पर, बिहार सबसे पिछड़ा
बता दें कि हाल ही में नीति आयोग की हर हफ्ते आने वाली रिपोर्ट में बिहार की आबादी में 50 फीसदी से ज्यादा आबादी को गरीब बताया गया है. अब गरीबी रेखा पर जारी नीति आयोग की ताजा रिपोर्ट पर गौर करें तो देश में सबसे ज्यादा गरीब राज्य बिहार है. बिहार में कुल आबादी के करीब 52 फीसद लोग गरीब हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, राज्य विकास के कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है.