JDU ने फिर किया लालू यादव का बचाव, ललन सिंह ने कहा- जान बूझकर तंग किया जा रहा

सुप्रीम कोर्ट डोरंडा कोषागार मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दी गई जमानत को रद्द करने के अनुरोध संबंधी सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को सहमत हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें
पटना:

जनता दल यूनाइटेड ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू यादव का आज फिर बचाव किया. लालू यादव के ख़िलाफ़ सीबीआई द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में उनकी ज़मानत याचिका रद्द कराने की याचिका पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ़ ललन सिंह ने कहा कि कोर्ट इस मामले को देखेगा, लेकिन उन्हें जान बूझकर तंग पालतू तोते के माध्यम से किया जा रहा है. 

लालू प्रसाद यादव की बढ़ी मुश्किलें
सुप्रीम कोर्ट डोरंडा कोषागार मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को दी गई जमानत को रद्द करने के अनुरोध संबंधी सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को सहमत हो गया. प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू की दलीलों पर गौर किया. राजू ने तत्काल सुनवाई का अनुरोध करते हुए मामले का उल्लेख किया था. 

कोर्ट से दोषी करार दिये जा चुके हैं लालू यादव 
चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव को रांची में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने पिछले साल 21 फरवरी को पांच वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

Advertisement

25 अगस्‍त को होगी मामले की सुनवाई 
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 25 अगस्त को निर्धारित की है. उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल, 2022 को डोरंडा कोषागार गबन मामले में 75 वर्षीय यादव को जमानत दे दी थी. यादव को रांची में सीबीआई की एक अदालत ने पिछले वर्ष 15 फरवरी को इस मामले में दोषी ठहराया था. जब यह कथित घोटाला हुआ उस समय लालू अविभाजित बिहार के मुख्यमंत्री थे और वित्त विभाग भी उनके पास था. यादव को पशुपालन विभाग के जरिये कथित तौर पर रिश्वत मिली थी. फर्जी चालान और बिल जारी किये गये जिन्हें वित्त विभाग की ओर से मंजूरी दी गई और सरकारी खजाने से पैसा जारी किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash: Trump Tariff War से धड़ाम दुनिया भर के बाजार, कहां कितनी गिरावट? | Black Monday
Topics mentioned in this article